पटना : राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल समेत विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे लगातारअपराधिक घटनाओं को लेकर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय के (Protest In Masaurhi) सामने उन्होंने घंटों हंगामा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
इसे भी पढ़े : मसौढ़ी: फसल क्षतिपूर्ति और जल जमाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतरकर कर्पूरी चौक से लेकर अनुमंडल चौराहा तक जुलूस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचकर घंटों विरोध प्रदर्शन कर अपराधियों पर नकेल कसते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की. जुलूस को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय के सभी गेट को बंद कर दिया गया. सभी आंदोलनकारियों को अनुमंडल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
बीएसपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीओ द्वारा पांच लोगों को बातचीत करने के लिए अंदर बुलाया गया. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया कि सभी हत्यारों की गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाएगी. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव राजकुमार राम ने बताया कि मसौढ़ी के भगवान गंज थाना अंतर्गत 15 दिनों में 4 हत्याएं हो चुकी हैं. सभी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं आश्रित परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन और उग्र होगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर