पटना: सोमवार को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित सेकंड नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को एजुकेशन प्राइड ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आनंद किशोर को यह अवार्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में नई परीक्षा व्यवस्था को लागू करने और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ रिकॉर्ड कम समय में रिजल्ट प्रकाशित करने की उपलब्धि हासिल करने के लिए मिला है.
इंटरनेट के माध्यम से चुने कॉलेज
सेकंड नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में सांसद मीनाक्षी लेखी समेत कई शिक्षाविद भी मौजूद रहे. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य के सभी इंटर कॉलेजों में ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में नामांकन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है. जिसके माध्यम से साल 2019 में 12 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन किया था. जो नामांकन के दृष्टिकोण से अब तक भी सर्वाधिक है. इस व्यवस्था के तहत इंटरनेट का प्रयोग करते हुए देश के किसी भी भाग से कोई भी विद्यार्थी अपने पसंद के अनुसार अब बिहार राज्य के किसी भी कॉलेज या प्लस टू विद्यालय में आवेदन करते हुए नामांकन ले पा रहे हैं.
आनंद किशोर के नेतृत्व में हुआ काम
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के नेतृत्व में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट प्रकाशित करने तक की प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन किया है. अब बिहार बोर्ड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 90% मार्क्स लाना आसान हो गया है.