ETV Bharat / state

BSEB Datesheet 2023: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइमटेबल जारी, देखें कब होगी परीक्षा - BSEB Datesheet 2023

BSEB Datesheet 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहली बार समिति का नया एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2023 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया. जिसमें इंटरमीडिएट, मैट्रिक सहित विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गयी.

बिहार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का शेड्यूल
बिहार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का शेड्यूल
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 6:43 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा (BSEB Intermediate Exam 2023) का आयोजन किया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी (BSEB Matric Exam 2023) तक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में प्रियांशु बनी 10 वीं बोर्ड में जिला टॉपर, बचपन में ही उठ गया था पिता का साया

Bihar Inter Exam 2023 Datasheet: बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार बिहार बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी हो रहा है. अब से प्रत्येक वर्ष एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा यानी 12वीं का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक दोनों पालियों में किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग तिथि पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी से 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: BPSC प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव: 200 अंकों के होंगे प्रश्न पत्र, निगेटिव मार्किंग का भी होगा प्रावधान

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 डेटाशीट: उन्होंने ने बताया कि इसी प्रकार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक (Bihar Board Matric Exam 2023 Datasheet) दोनों पालियों में किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्र अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से 8 जनवरी से 15 जनवरी के बीच अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम मार्च और अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा.

डीएलएड परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा: बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के अलावा बोर्ड अन्य कई परीक्षाएं भी आयोजित करता है. जिसमें डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शामिल है. इस वर्ष प्रदेश के विभिन्न डीएलएड संस्थानों के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 16 जनवरी से होगी, जो 30 जनवरी 2010 तक चलेगी. ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरा जाएगा. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 मार्च तक जारी कर दी जाएगी. 13 मार्च से 20 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी.

एक फरवरी से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Exam 2023 Datasheet) के लिए 1 फरवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 24 मार्च तक जारी कर दी जाएगी और 6 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जून में परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test) के लिए आने वाले दिनों में विषय वार वैकेंसी के आधार पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन करने की जो तिथि है, उसकी शुरुआत की तिथि यही रहेगी. लेकिन आखिरी तिथि, उसे बोर्ड अपने विवेक से अगले कुछ दिनों के लिए एक्सटेंड भी कर सकता है.

"समिति ने साल 2023 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा जैसे विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इससे अभ्यर्थियों के मन में जो यह शंका बनी रहती थी कि परीक्षा के लिए फॉर्म कब भर आना शुरू होगा और परीक्षा कब होगी, यह शंका की स्थिति अब दूर हो जाएगी. परीक्षा की तिथि को देखते हुए उस अनुरूप विद्यार्थी अपनी तैयारी करेंगे" -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति


पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा (BSEB Intermediate Exam 2023) का आयोजन किया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी (BSEB Matric Exam 2023) तक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में प्रियांशु बनी 10 वीं बोर्ड में जिला टॉपर, बचपन में ही उठ गया था पिता का साया

Bihar Inter Exam 2023 Datasheet: बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार बिहार बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी हो रहा है. अब से प्रत्येक वर्ष एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा यानी 12वीं का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक दोनों पालियों में किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग तिथि पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी से 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: BPSC प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव: 200 अंकों के होंगे प्रश्न पत्र, निगेटिव मार्किंग का भी होगा प्रावधान

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 डेटाशीट: उन्होंने ने बताया कि इसी प्रकार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक (Bihar Board Matric Exam 2023 Datasheet) दोनों पालियों में किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्र अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से 8 जनवरी से 15 जनवरी के बीच अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम मार्च और अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा.

डीएलएड परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा: बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के अलावा बोर्ड अन्य कई परीक्षाएं भी आयोजित करता है. जिसमें डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शामिल है. इस वर्ष प्रदेश के विभिन्न डीएलएड संस्थानों के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में राज्य के सभी डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 16 जनवरी से होगी, जो 30 जनवरी 2010 तक चलेगी. ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरा जाएगा. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 मार्च तक जारी कर दी जाएगी. 13 मार्च से 20 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी.

एक फरवरी से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Exam 2023 Datasheet) के लिए 1 फरवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 24 मार्च तक जारी कर दी जाएगी और 6 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जून में परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test) के लिए आने वाले दिनों में विषय वार वैकेंसी के आधार पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन करने की जो तिथि है, उसकी शुरुआत की तिथि यही रहेगी. लेकिन आखिरी तिथि, उसे बोर्ड अपने विवेक से अगले कुछ दिनों के लिए एक्सटेंड भी कर सकता है.

"समिति ने साल 2023 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा जैसे विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इससे अभ्यर्थियों के मन में जो यह शंका बनी रहती थी कि परीक्षा के लिए फॉर्म कब भर आना शुरू होगा और परीक्षा कब होगी, यह शंका की स्थिति अब दूर हो जाएगी. परीक्षा की तिथि को देखते हुए उस अनुरूप विद्यार्थी अपनी तैयारी करेंगे" -आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति


Last Updated : Dec 9, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.