पटना : बिहार की राजधानी पटना में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, दानापुर दियारा के शंकरपुर में नाव बेचने का विरोध करने पर सगे बड़े भाई ने छोटे को गोली मार दी. यह घटना दियारा के शाहपुर थाने के पतलापुर पंचायत के शंकरपुर गांव की है. शंकरपुर निवासी मैनेजर राय के 30 वर्षीय पुत्र बिजली राय को सगे बड़े भाई मनोज राय ने गोली मार दी. पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रिंकू देवी व पुत्र विशाल व गोलू समेत परिजनों चित्कार कर उठे.
ये भी पढ़ें : Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली
नाव बेचने के विवाद में मारी गोली : पुलिस ने रविवार को शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान अपने भैंसुर मनोज राय उर्फ पतरका के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. रिंकू देवी ने कहा कि भैंसुर मनोज राय ने नाव बेच दिया तो मेरे पति ने विरोध करते हुए कहा कि नाव बेच देने से घर का खर्च कैसे चलेगा और नाव रहता तो कमाई होती. इसी बात को लेकर शनिवार को रात में दोनों भाई आपस में भिड़ गये और मारपीट करने लगे.
"मनोज राय ने घर से पिस्तौल निकालकर मेरे पति बिजली राय को कमर में एक गोली मार दी. इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े और अत्याधिक खून बहाने से उनकी मौत हो गई".- रिंकू देवी, मृतक की पत्नी
बिजली राय ने भी मनोज के सिर पर किया था वार : घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मनोज राय ने नाव को बेच दिया. इस पर उसका छोटा भाई बिजली राय ने विरोध करते हुए बड़े भाई मनोज से कहा कि नाव बेचने देने से अब बाल बच्चे का भरण-पोषण कैसे होगा. नाव था तो रोज एक -दो सौ रुपये कमाई होती थी. इसको लेकर दोनों भाई में कहासुनी हुई. बिजली राय ने बड़े भाई मनोज के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. इससे गुस्साये मनोज राय ने घर से पिस्तौल निकाल कर अपने छोटे भाई बिजली राय को गोली मार दी.
"मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या को लेकर हर बिंदू पर जांच पड़ताल की जा रही है."- राज कुमार भारती, सब इंस्पेक्टर, शाहपुर थाना