पटना: दानापुर दियारे के अकिलपुर थाने के पुरानी पानापुर पश्चिमी टोला निवासी हरेंद्र राय के पुत्र और पुत्री गंगा नदी में सोमवार को शाम में शौच करने गये थे. इसी दौरान गंगा नदी में पैर फिसलने से भाई-बहन डूब गए. अभी तक शव नहीं मिला है.
पंचायत के सरपंच सत्येंद्र राय ने बताया कि हरेंद्र राय के 9 वर्षीय पुत्र साहिल उर्फ कमांडो औ 12 वर्षीय पुत्री कामिनी कुमारी सोमवार को शाम में गंगा नदी किनारे शौच करने गये थे. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण गंगा नदी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने गंगा नदी में स्थानीय गोताखोर के सहयोग से खोजबीन करना शुरू किया गया है. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज CM करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, लिए जा सकते हैं कई फैसले
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा गया है. गंगा घाट पर लोगों की भीड़ लगा हुआ है. पानापुर में स्थानीय लोगों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है. सीओ विद्यानंद राय ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दिय गया है. रात होने के कारण मंगलवार को सुबह में एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए भाई-बहन का खोजबीन करेंगे.