पटनाः झारखंड चुनाव नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरजेडी नेता वृषण पटेल ने कहा कि यह परिणाम ऐसे लोगों के गाल पर तमाचा है जो देश को बांटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर देश को बांटने की साजिश हो रही थी, जनता ने उसे पूर्ण रूप से नकार दिया है.
'यह देश गांधी के आदर्श पर चलने वाला है'
आरजेडी नेता वृषण पटेल ने कहा कि वह झारखंड की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार की नीति और सिद्धांत पर करारा तमाचा मारा है. उन्होंने ये भी कहा कि यह गांधी का देश है और यह गांधी के आदर्श पर ही चलने वाला है. निश्चित तौर पर झारखंड की जनता ने इस बात का प्रमाण दे दिया है.
ये बी पढ़ेंः CAA-NRC पर जेडीयू बढ़ा रही बीजेपी की मुश्किलें
बिहार में भी जनता देगी करारा जवाब
आरजेडी नेता ने कहा कि आगे भी जो चुनाव होंगे निश्चित तौर पर देश को बांटने वाली ताकत को जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है, जनता ने इसे समझा है और करारा जवाब दिया है. बिहार में भी जनता इस सरकार को गद्दी से उतारेगी.