पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन पटना के बापू सभागार में हो रहा है. जहां रालोसपा नेता वृषिण पटेल भी पहुंचे. इसी बैठक के दौरान उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
अधिवेशन में अचानक पहुंचे वृषिण पटेल
इस अधिवेशन में आरजेडी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. तमाम नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को रालोसपा नेता वृषिण पटेल ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे पहले वह अचानक अधिवेशन में पहुंचे और मंच पर बैठे नजर आए. इस मौके पर शरद यादव, उदय नारायण चौधरी भी मौजूद थे.
खाली रही ज्यादातर कुर्सियां
वहीं, राजद की बैठक और खुला अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन का प्रमाण पत्र ग्रहण किया. राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने तेजस्वी यादव को प्रमाण पत्र सौंपा. राजद की इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे बड़ी बात जो देखने को मिली की बापू सभागार की आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रह गईं.
उजागर हुई पार्टी की नाराजगी
आमतौर पर राजद की बैठकों में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. लेकिन लालू यादव की अनुपस्थिति और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जो नाराजगी की चर्चा थी, उसका असर आज राष्ट्रीय अधिवेशन में देखने को मिल रहा है.