पटना: बिहार के पटना (Patna) में मसौढ़ी मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर शिवचक-मीरचक गांव में मोरहर नदी पर बना हुआ पुलिया बाढ़ (Flood) के पानी से टूट चुका है. जिसको लेकर तकरीबन 12 गांव से अधिक लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है और हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- Patna Flood: राजधानी में गंगा उफान पर, दानापुर की 7 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी
गौरतलब है कि मीरचक के पास बीते विधानसभा चुनाव के वक्त में इसे बनाया गया था, क्योंकि नदी के उस पार चुनाव के दौरान मतदान केंद्र बनाए जाते हैं जहां पर वोट डालने को लेकर परेशानी बढ़ गई थी, जिसके बाद मीरचक में पुलिया बनाया गया था. इस बार भी पंचायत चुनाव होने को हैं, ऐसे में परेशानी ये है कि चुनाव में मतदान केंद्र तक लोग कैसे पहुंचेंगे. जिसको लेकर ग्रामीणों में परेशानी बढ़ गई है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि जल्द ही पुलिया की मरम्मत किया जाए.
मुख्यालय से तकरीबन 10-12 किलोमीटर की दूरी पर मीरचक-शिवचक गांव में बने मोरहर नदी पर पुलिया बाढ़ के पानी से टूट चुका है. हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है. पुलिया के निर्माण को लेकर लगातार ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में उफनती गंगा नदी का कहर जारी, नकटा पंचायत के सभी 14 वार्ड बने टापू
वहीं, इस संबंध में पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत इस पुलिया का निर्माण कराया गया था.जल्द ही इसे मरम्मत करा दिया जाएगा. बहरहाल, पंचायत चुनाव सिर पर है ऐसे में नदी उस पार बने मतदान केंद्र में वोट डालने कैसे जाएंगे ये भी चिंता का विषय बन चुका है, जिसको लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है.