पटना: विवाह के पहले वर-वधू की कुंडली मिलाने और उसके मुताबिक गुणों की गणना करने की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन इस कोरोना काल में वर-वधू के कुंडली मिलान के साथ ही कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है. अगर कोरोना की जांच हो गई है तो उसकी रिपोर्ट भी देखी जा रही है. कई लोग तो पंडित जी सहित समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच करवाने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन की हुई मौत, डोली के बदले उठी अर्थी, पति ने दी मुखाग्नि
पटना के पटेल नगर की रहने वाले पूजा की शादी इसी महीने है. पूजा के परिजनों ने लड़के वालों की मांग के मुताबिक पूजा की कोरोना जांच करवाई और उन्हें कुछ दिन के लिए क्वारंटीन भी कर दिया. पूजा के परिजन कहते हैं कि पूजा दिल्ली से लौटी है, इस कारण कोरोना जांच करवाकर उसे क्वारंटीन कर दिया गया है. परिजन कहते हैं कि इसमें बुराई भी नहीं है. यह दोनों पक्षों की भलाई के लिए ही है.
'कोरोना जांच करना कर आए पंडित जी'
इधर, दरभंगा के रहने वाले राजेश दास की बहन की शादी 29 मई को है. उन्होंने अपनी बहन को अलग कमरे में कर दिया है. आने वाले मेहमानों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मिलने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारात में आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच करवाकर लाने को बोला गया है. दास कहते हैं कि शादी करवाने वाले पंडित जी की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: शादी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ीं धज्जियां, रातभर चला बार बालाओं का डांस
दरभंगा की शादी में फूटा था 'कोरोना बम'
बता दें कि दरभंगा में पिछले दिनों एक परिवार को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है. शादी समारोह के 15 दिनों के भीतर एक परिवार में ऐसा कोरोना बम फूटा कि परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.
''शादी तो आगे बढ़ाई नहीं जा सकती है, लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है. ऐसे में घटना के पूर्व ही एहतियात बरतना आवश्यक है.''- राजेश दास, दरभगा निवासी
25 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. अब यहां 25 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. ऐसे में शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. लेकिन, इनमें भी डीजे एवं बारात जुलूस निकालने की इजाजत नहीं रहेगी. विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम-से-कम तीन दिन पहले देनी होगी. पहले शादी समारोह में 50 लोगों तक के शामिल होने की अनुमति थी.