पटना: हाइकोर्ट ने रिश्वतखोरी के मामले में बिहार स्टेट फूड कारपोरेशन, सासाराम के तत्कालीन जिला प्रबंधक सुधीर कुमार बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. जस्टिस एके त्रिवेदी ने सुधीर कुमार की जमानत याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद जमानत दी. दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर सुधीर कुमार को जमानत दी गई है.
जस्टिस त्रिवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे मामले की सुनवाई की. सुधीर कुमार को निगरानी विभाग ने अगस्त 2019 में 90 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. 21 अगस्त 2019 से सुधीर कुमार जेल में है. मामले की सुनवाई के दौरान निगरानी विभाग की ओर से जमानत का विरोध किया गया.
-
सुशांत सुसाइड केस : महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन के खिलाफ मुकदमा दर्जhttps://t.co/SwENjOwYQY
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) June 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुशांत सुसाइड केस : महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन के खिलाफ मुकदमा दर्जhttps://t.co/SwENjOwYQY
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) June 23, 2020सुशांत सुसाइड केस : महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन के खिलाफ मुकदमा दर्जhttps://t.co/SwENjOwYQY
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) June 23, 2020
निगरानी विभाग ने रखा अपना पक्ष
निगरानी विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि अभियुक्त को जमानत दी जाती है, तो यह सही नहीं होगा. उनकी ओर से यह भी कहा गया कि यदि अभियुक्त की ओर से सहयोग किया जाता है, तो इस मामले का विचारण 8-9 माह में पूरा कर लिया जाएगा.