ETV Bharat / state

दानापुरः 251 जवानों ने कसम परेड के माध्यम से ली पद और गोपनीयता की शपथ

मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि सभी नए प्रशिक्षित जवान योग्य और कुशल सैनिक बने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें.

परेड करते हुए बीआरसी के जवान
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 3:05 PM IST

पटनाः दानापुर बीआरसी में बिहार रेजीमेंट के 251 जवानों ने कसम परेड के माध्यम से पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली. यहां जवानों के अभिभावक मौजूद थे, जो बड़े ही गर्व के साथ देश की सेवा के लिए अपने बेटों को शपथ लेते देख रहे थे.

परेड करते हुए बीआरसी के जवान

जवानों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
दानापुर के बिहार रेजीमेंट सेंटर के ड्रिल प्रांगण में कसम परेड सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. 164 और 165 बैच के 251 जवानों को 9 महीने के प्रशिक्षण के बाद इस कसम परेड के माध्यम से देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई. सभी जवानों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. राष्ट्रीय ध्वज के सामने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. साथ ही देश की रक्षा करने की कसम खाई.

क्या बोले मेजर राजीव कुमार
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली. कसम परेड के बाद जवानों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आज आधुनिक युग के लिए सेना में जो नए सयंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है. जवानों को उन सयंत्रों में प्रशिक्षित होना अत्यंत जरूरी है.

Major general rajeev kumar gupta
बयान देते मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता

अभिभावकों के चहरे पर खुशी
उन्होंने कहा कि ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि सभी नए प्रशिक्षित जवान योग्य और कुशल सैनिक बने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. शपथ लेने वाले सभी 251 जवानों को जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपनी-अपनी यूनिट में तैनात किया जाएगा. मौके पर मौजूद जवानों के अभिभावकों के चहरे पर खुशी की लहर देखी गई.

पटनाः दानापुर बीआरसी में बिहार रेजीमेंट के 251 जवानों ने कसम परेड के माध्यम से पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली. यहां जवानों के अभिभावक मौजूद थे, जो बड़े ही गर्व के साथ देश की सेवा के लिए अपने बेटों को शपथ लेते देख रहे थे.

परेड करते हुए बीआरसी के जवान

जवानों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
दानापुर के बिहार रेजीमेंट सेंटर के ड्रिल प्रांगण में कसम परेड सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. 164 और 165 बैच के 251 जवानों को 9 महीने के प्रशिक्षण के बाद इस कसम परेड के माध्यम से देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई. सभी जवानों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. राष्ट्रीय ध्वज के सामने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. साथ ही देश की रक्षा करने की कसम खाई.

क्या बोले मेजर राजीव कुमार
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली. कसम परेड के बाद जवानों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आज आधुनिक युग के लिए सेना में जो नए सयंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है. जवानों को उन सयंत्रों में प्रशिक्षित होना अत्यंत जरूरी है.

Major general rajeev kumar gupta
बयान देते मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता

अभिभावकों के चहरे पर खुशी
उन्होंने कहा कि ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि सभी नए प्रशिक्षित जवान योग्य और कुशल सैनिक बने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. शपथ लेने वाले सभी 251 जवानों को जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपनी-अपनी यूनिट में तैनात किया जाएगा. मौके पर मौजूद जवानों के अभिभावकों के चहरे पर खुशी की लहर देखी गई.

Intro:दानापुर के बीआरसी में 251 जवानों ने कसम परेड के माध्यम से पद और गोपनीयता की ली शपथ।


Body:दानापुर के बिहार रेजीमेंट सेंटर( बीआरसी) के ड्रिल प्रांगण में शनिवार की सुबह कसम परेड सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 164 और 165 बैच के 251 जवानों को 9 महीने के प्रशिक्षण के बाद इस कसम परेड के माध्यम से देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। सभी जवानों ने आकर्षक प्रस्तुतियां राष्ट्रीय ध्वज के सामने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली और देश की रक्षा करने की कसम खाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने परेड की सलामी ली। आकर्षक कसम परेड के बाद जवानों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आज आधुनिक युग के लिए सेना में जो नए सयंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है जवानों को उन सयंत्रों में प्रशिक्षित होना अत्यंत जरूरी है उन्होंने कहा कि ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि सभी नए प्रशिक्षक जवान योग और कुशल सैनिक बने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें शपथ लेने वाले सभी 251 जवानों को जल्द ही जम्मू कश्मीर सहित अपने अपने यूनिट में तैनात किया जाएगा।


Conclusion:इस मौके पर सभी नए जवानों के अभिभावक मौजूद थे और बड़े ही गर्व के साथ देश की सेवा में अपने बेटे को शपथ लेते देख रहे थे।

बाईट-राजीव कुमार गुप्ता( मेजर जनरल ,बिहार रेजीमेंट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.