पटना : राजधानी का प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच चिकित्सीय सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अस्पताल प्रबंधन ने लेजर तकनीक से ब्रेन की सर्जरी शुरू करने के लिए मशीन की उपलब्धता कराने के लिए राज्य सरकार को प्रपोजल भेजा है. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि न्यूरो में अब तक ब्रेन खोलकर सर्जरी की जाती रही है.
न्यूरो सर्जरी के लिए मशीन की मांग
पीएमसीएच हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि लेजर तकनीक से एक छोटा सा छिद्र करके लेप्रोस्कोपिकली कोई भी ट्यूमर का इलाज किया जा सकता है. इसके लिए पूरे ब्रेन को खोलने की जरूरत अब नहीं रही है. इलाज की अत्याधुनिक पद्धति को देखते हुए लेजर तकनीक से न्यूरो सर्जरी के लिए मशीन की मांग सरकार से की गई है और इसका प्रपोजल भी भेजा जा चुका है.
"लेजर तकनीक से सर्जरी के लिए जिस मशीन की जरूरत है वह अगर पीएमसीएच में आ जाती है तो अस्पताल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. इससे ब्रेन का बड़ा से बड़ा गंभीर ऑपरेशन सुरक्षित किया हो पाएगा."- डॉक्टर विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पीएमसीएच
नई पद्धति से सर्जरी
डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सरकार की तरफ से यह मशीन पीएमसीएच को उपलब्ध करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मशीन उपलब्ध होते ही न्यूरो विभाग में इस नई पद्धति से सर्जरी शुरू कर दी जाएगी.