ETV Bharat / state

BPSC Teacher Exam 2023: रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का हुजूम देख उड़ जाएंगे होश, ठसाठस भीड़.. RPF ने कहा- 'पुराना VIDEO हो रहा वायरल' - बिहार लोक सेवा आयोग

बिहार के पटना जंक्शन पर बुधवार को पैर रखने की भी जगह नहीं थी. दरअसल एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक बहाली को लेकर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. पटना जंक्शन पर पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ ऐसी थी कि पैर रखने की तो छोड़िए सांस लेना भी दूभर हो रहा था.

पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़
पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 3:13 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक बहाली परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा आज यानी कि 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलेगी. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की जा रही है. साथ ही पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए शिक्षकों की बहाली की जानी है. वहीं नई शिक्षक नियमावली का असर भी इस बार की परीक्षा में देखने को मिल रहा है. विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में परीक्षा देने बिहार पहुंचे हैं. इसके कारण पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि आरपीएफ ने कहा है कि यह पुराना वीडियो है.

पढ़ें- BPSC Teacher Exam 2023 : सामान रखने के लिए वसूल रहे 20-50 रुपये, सासाराम में एग्जाम सेंटर के बाहर बैग-मोबाइल रखने की मजबूरी

''जो वीडियो फोटो पटना जंक्शन का बताया जा रहा है वो पटना जंक्शन का नहीं है. सीसीटीवी भी देखा गया है. किसी प्रकार की इस तरह की भीड़ नजर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकती है. प्लेटफार्म नंबर एक से उतरने के बाद तीन दरवाजे से लोग रेल परिसर से होते हुए हनुमान मंदिर स्टेशन गोलंबर निकलते हैं. इसलिए यह वायरल वीडियो पुराना है.'' - सुशील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, पटना जंक्शन

पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़: बता दें कि यह वीडियो सबसे पहले 'बिहार से है' यूजर अकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें वायरल वीडियो पटना जंक्शन का बताया गया है. यूजर के मुताबिक, परीक्षा के ठीक एक दिन पहले यानी कि बुधवार को पटना जंक्शन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे शहरों में था वे भी अपने सेंटर तक पहुंचने के लिए निकल पड़े और जो दूसरे राज्य के योग्य अभ्यर्थी हैं वो भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भीड़ उमड़ी है. वहीं बीपीएससी ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स: सोशल मीडिया पर पटना जंक्शन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर बरखा त्रेहन ने लिखा है कि OMG, इतने स्टूडेंट भी नहीं होंगे जितने उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक आए है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि सरकारी नौकरी युवाओं के लिए एकमात्र रास्ता दिख रहा है इसलिए आज के समय में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कुछ गिने चुने जो हिंदी भाषी क्षेत्र हैं सभी जगह पर लंबी कतार में युवा खड़े हैं कि कब सरकारी नौकरी मिले और कब लाईफ सेटलमेंट हो जाए, यह दृश्य भी उसी का जीता जागता उदाहरण. वहीं कुछ यूजर इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो इसे पर्यटक को बढ़ावा देना तक करार दिया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

876 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा: देश के सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का उत्साह चरम पर है. परीक्षा 24,25 और 26 अगस्त को है. बीपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रदेश की 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी की भी व्यवस्था है. 8 लाख अभ्यर्थियों पर 2 हजार सीसीटीवी की नजर है. सभी केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में सुबह सात बजे से लेकर 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. पहले दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पहली बार इतनी संख्या में अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बिहार पहला राज्य है जब किसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. डोमिसाइल नीति हटाने का असर भी है. शिक्षक अभ्यर्थियों को हर दिन अलग-अलग ओएमआर शीट विषय के अनुसार दिए जाने हैं. 24 अगस्त को पहली पाली में समाज अध्ययन पेपर के लिए ऑरेंज कलर की ओएमआर शीट दी गई. 25 अगस्त को पहली भाषा पेपर की ओएमआर शीट ऑरेंज और दूसरी पाली में पीले रंग की शीट होगी. 26 अगस्त को पहली पाली में गुलाबी रंग और दूसरी पाली में पीले रंग की ओएमआर शीट रहेगी.

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक बहाली परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा आज यानी कि 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलेगी. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की जा रही है. साथ ही पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए शिक्षकों की बहाली की जानी है. वहीं नई शिक्षक नियमावली का असर भी इस बार की परीक्षा में देखने को मिल रहा है. विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में परीक्षा देने बिहार पहुंचे हैं. इसके कारण पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि आरपीएफ ने कहा है कि यह पुराना वीडियो है.

पढ़ें- BPSC Teacher Exam 2023 : सामान रखने के लिए वसूल रहे 20-50 रुपये, सासाराम में एग्जाम सेंटर के बाहर बैग-मोबाइल रखने की मजबूरी

''जो वीडियो फोटो पटना जंक्शन का बताया जा रहा है वो पटना जंक्शन का नहीं है. सीसीटीवी भी देखा गया है. किसी प्रकार की इस तरह की भीड़ नजर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकती है. प्लेटफार्म नंबर एक से उतरने के बाद तीन दरवाजे से लोग रेल परिसर से होते हुए हनुमान मंदिर स्टेशन गोलंबर निकलते हैं. इसलिए यह वायरल वीडियो पुराना है.'' - सुशील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, पटना जंक्शन

पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़: बता दें कि यह वीडियो सबसे पहले 'बिहार से है' यूजर अकाउंट से ट्वीट किया गया है. जिसमें वायरल वीडियो पटना जंक्शन का बताया गया है. यूजर के मुताबिक, परीक्षा के ठीक एक दिन पहले यानी कि बुधवार को पटना जंक्शन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे शहरों में था वे भी अपने सेंटर तक पहुंचने के लिए निकल पड़े और जो दूसरे राज्य के योग्य अभ्यर्थी हैं वो भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भीड़ उमड़ी है. वहीं बीपीएससी ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स: सोशल मीडिया पर पटना जंक्शन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर बरखा त्रेहन ने लिखा है कि OMG, इतने स्टूडेंट भी नहीं होंगे जितने उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक आए है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि सरकारी नौकरी युवाओं के लिए एकमात्र रास्ता दिख रहा है इसलिए आज के समय में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कुछ गिने चुने जो हिंदी भाषी क्षेत्र हैं सभी जगह पर लंबी कतार में युवा खड़े हैं कि कब सरकारी नौकरी मिले और कब लाईफ सेटलमेंट हो जाए, यह दृश्य भी उसी का जीता जागता उदाहरण. वहीं कुछ यूजर इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो इसे पर्यटक को बढ़ावा देना तक करार दिया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

876 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा: देश के सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का उत्साह चरम पर है. परीक्षा 24,25 और 26 अगस्त को है. बीपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रदेश की 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी की भी व्यवस्था है. 8 लाख अभ्यर्थियों पर 2 हजार सीसीटीवी की नजर है. सभी केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में सुबह सात बजे से लेकर 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. पहले दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

पहली बार इतनी संख्या में अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. बिहार पहला राज्य है जब किसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. डोमिसाइल नीति हटाने का असर भी है. शिक्षक अभ्यर्थियों को हर दिन अलग-अलग ओएमआर शीट विषय के अनुसार दिए जाने हैं. 24 अगस्त को पहली पाली में समाज अध्ययन पेपर के लिए ऑरेंज कलर की ओएमआर शीट दी गई. 25 अगस्त को पहली भाषा पेपर की ओएमआर शीट ऑरेंज और दूसरी पाली में पीले रंग की शीट होगी. 26 अगस्त को पहली पाली में गुलाबी रंग और दूसरी पाली में पीले रंग की ओएमआर शीट रहेगी.

नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.