ETV Bharat / state

BPSC ने जारी किया 63वीं परीक्षा का रिजल्ट, श्रीयांस तिवारी बने टॉपर - श्रीयांस तिवारी

​​​​​​​इस बार की परीक्षा में श्रीयांस तिवारी टॉपर बने. जबकि अनुराग सेकंड टॉपर, मिराज जमील थर्ड टॉपर और सुनिधि बनी चौथी टॉपर बनी. बता दें कि सुनिधि गर्ल्स में पहली टॉपर हैं.

BPSC
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 1:41 PM IST

पटना: बीपीएससी ने 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 807 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता पाई है. इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.

सुनिधि बनीं पहली गर्ल्स टॉपर
इस बार की परीक्षा में श्रीयांस तिवारी टॉपर बने. जबकि अनुराग सेकंड टॉपर, मिराज जमील थर्ड टॉपर और सुनिधि बनी चौथी टॉपर बनी. बता दें कि सुनिधि गर्ल्स में पहली टॉपर हैं.

1
फेसबुक वॉल से ली गई तस्वीर

KBC में मधुबनी के गौतम ने मारी बाजी, जीते एक करोड़

63वीं बीपीएससी में कुल 355 सीटें हैं. जिनपर निम्न पदों की बहाली होनी है :

  • बिहार प्रशासनिक सेवा की 31 सीट
  • बिहार पुलिस सेवा की 6
  • बिहार वित्त सेवा की 123
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की 123
  • बिहार श्रम सेवा की 11
  • राजस्व अधिकारी की 19
  • नियोजन पदाधिकारी की तीन
  • बिहार कारा सेवा की 9 सीट
  • बिहार निंबधन सेवा की 16
  • उत्पाद निरीक्षक की 13 सीट
    2
    बीपीएससी की कट ऑफ लिस्ट

चरम सीमा पर अपराधियों का खौफ, लोग कह रहे- लगता है छोड़ना पड़ेगा बिहार

इतने पदों पर सामान्य कोटे से 168, एससी कोटे से 58, एसटी कोटे से दो, अतिपिछड़ा वर्ग से 84, पिछड़ा वर्ग से 26 और बीसीएल से 17 अभ्यर्थियों को लिया जाना है. आयोग ने 12 से 17 जनवरी के बीच लिखित परीक्षा ली थी. इसमें 17 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.

पटना: बीपीएससी ने 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 807 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता पाई है. इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.

सुनिधि बनीं पहली गर्ल्स टॉपर
इस बार की परीक्षा में श्रीयांस तिवारी टॉपर बने. जबकि अनुराग सेकंड टॉपर, मिराज जमील थर्ड टॉपर और सुनिधि बनी चौथी टॉपर बनी. बता दें कि सुनिधि गर्ल्स में पहली टॉपर हैं.

1
फेसबुक वॉल से ली गई तस्वीर

KBC में मधुबनी के गौतम ने मारी बाजी, जीते एक करोड़

63वीं बीपीएससी में कुल 355 सीटें हैं. जिनपर निम्न पदों की बहाली होनी है :

  • बिहार प्रशासनिक सेवा की 31 सीट
  • बिहार पुलिस सेवा की 6
  • बिहार वित्त सेवा की 123
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की 123
  • बिहार श्रम सेवा की 11
  • राजस्व अधिकारी की 19
  • नियोजन पदाधिकारी की तीन
  • बिहार कारा सेवा की 9 सीट
  • बिहार निंबधन सेवा की 16
  • उत्पाद निरीक्षक की 13 सीट
    2
    बीपीएससी की कट ऑफ लिस्ट

चरम सीमा पर अपराधियों का खौफ, लोग कह रहे- लगता है छोड़ना पड़ेगा बिहार

इतने पदों पर सामान्य कोटे से 168, एससी कोटे से 58, एसटी कोटे से दो, अतिपिछड़ा वर्ग से 84, पिछड़ा वर्ग से 26 और बीसीएल से 17 अभ्यर्थियों को लिया जाना है. आयोग ने 12 से 17 जनवरी के बीच लिखित परीक्षा ली थी. इसमें 17 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.

Intro:1 जून से 7 जून तक मनाए जाने वाला बाढ़ सुरक्षा सफ्ताह एवं सामाजिक क्षेत्र मे सेवाओ से संबमधित मुद्दों को लेकर और आने वाले बाढ़ के पूर्व तैयारियों को लेकर पटना के इंटेक्स स्थित समर्पण नेस इन मे बिहार राज्य आपदा प्रबंधन की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई इस बैठक के विभागीय मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी उपस्थित रहे ।।


Body:कार्यशाला के दौरान आपदा के दौरान लोगो को कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े इसको लेकर विभागों के लोगो वे साथ चर्चा की गई ,और आजे वाले आपदा को लेकर क्या विभागीय तैयारियां है इसकी जानकारी भी कार्यशाला के दौरान ली गई और आपदा वे दौरान विभागीय मंत्री और विभाग आम लोगो को किस तरह से सहयोग किया जाए इसपर भी चर्चा की गई...


Conclusion:वही इस दौरान आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव वयास जी के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे...
Last Updated : Oct 14, 2019, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.