पटना : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है. फाइनल आंसर की जनरल स्टडीज एवं लॉ के लिए जारी की गयी है. अभ्यर्थी फाइनल आंसर की पर अभी किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि आंसर की जारी होने के बाद जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें - Gaya News: 37 साल की उम्र में अफसर बनी गया की बहू, कहा- 'एज कोई फैक्टर नहीं, लड़कियां अपने सपने जरूर पूरे करें'
न्यायिक सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी : 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के अभ्यर्थी फाइनल आंसर की ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. आंसर की आज यानी 14 अगस्त 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कर दी गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
बताते चलें कि 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 की परीक्षा संपन्न होने के बाद 13 जुलाई एवं पुनः 5 अगस्त को प्रोविजनल आंसर की प्रदर्शित कर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गयी थी. दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है.
155 वैकेंसी की पूर्ति के लिए परीक्षा : फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी उम्मीद लगाए हुए हैं कि जल्द ही 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम आयोग जारी करेगा. बताते चलें कि सिविल जज की भर्ती के लिए 4 जून 2023 को परीक्षा आयोजित की गई थी और यह परीक्षा 155 वैकेंसी की पूर्ति के लिए आयोजित की गई थी.