पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में 40558 प्रधान शिक्षक और 5334 हेडमास्टर की भर्ती (Bihar Teacher Recruitment) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने बीपीएससी (BPSC) को इसके लिए लिस्ट भेज दी है. हेडमास्टर और प्रधान शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए बीपीएससी परीक्षा लेगा. इसके लिए सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों के शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- नियोजित शिक्षकों को 31 अगस्त तक सर्टिफिकेट अपलोड करने का आखिरी मौका
परीक्षा में दोनों पदों के लिए अलग-अलग 100-100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रधानाध्यापक पद के लिए सरकारी स्कूलों में जिला परिषद और नगर निकायों के माध्यम से नियुक्त प्लस टू के शिक्षक (जिन्हें 8 साल पढ़ाने का अनुभव है) आवेदन कर सकेंगे. क्लास 9 और 10 के शिक्षक (जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 10 साल पढ़ाने का अनुभव है) भी आवेदन कर सकते हैं.
आईसीएसई, सीबीएसई या बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षक भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए शिक्षकों के पास शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही प्लस टू में 10 साल पढ़ाने का अनुभव जरूरी है. क्लास 9 और 10 में पढ़ाने का न्यूनतम 12 साल का अनुभव होने पर भी शिक्षक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
प्रधान शिक्षक के पद के लिए सिर्फ नियोजित शिक्षक ही अप्लाई कर सकते हैं. क्लास 6 से 8 तक के स्नातक ग्रेड शिक्षक आवेदन कर सकेंगे. क्लास 1 से 5 तक के वैसे नियोजित शिक्षक जिनकी सेवा न्यूनतम 8 साल हो गई है वे भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद के लिए वेतनमान वित्त विभाग तय करेगा.
यह भी पढ़ें- तेजप्रताप का बड़ा बयान- जगदानंद के खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगा
यह भी पढ़ें- बोले उपेंद्र कुशवाहा- BPSC के जरिए प्रधानाध्यापकों की बहाली होने से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी