ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टस: BPSC सहायक अभियंता की परीक्षा स्थगित

21 और 22 मार्च के बीपीएससी सहायक अभियंता की परीक्षा होने वाली थी. जिसे बीपीएससी ने रद्द कर दिया है. ये फैसला कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है.

बीपीएससी
बीपीएससी
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 1:19 PM IST

पटना: कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार सरकार भी लगातार मुस्तैदी बरत रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.

दरअसल, 21 और 22 मार्च को सहायक अभियंता की परीक्षा प्रस्तावित थी. इस परीक्षा को बीपीएससी ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने भी होने वाली पीएचडी की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. ये सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.

बिहार में ये है हाल

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. लेकिन, सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी.

डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कर दी गई हैं.सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है. बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.

पटना: कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार सरकार भी लगातार मुस्तैदी बरत रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.

दरअसल, 21 और 22 मार्च को सहायक अभियंता की परीक्षा प्रस्तावित थी. इस परीक्षा को बीपीएससी ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने भी होने वाली पीएचडी की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. ये सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.

बिहार में ये है हाल

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. लेकिन, सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी.

डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कर दी गई हैं.सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है. बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.