पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने नए भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर को जारी कर दिया है. इसके अनुसार कमीशन ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को भी घोषित कर दिया है. कमीशन द्वारा घोषित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 69वीं परीक्षा का आयोजन अगले सितंबर माह में 30 तारीख को होगा. बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan : बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली सही, लेकिन उनका क्या, जो 4 साल से कर रहे इंतजार
बीपीएससी ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडेर: आपको बता दें कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को कंबाइंड रूप में आयोजित किया जाएगा. यानी अब बिहार पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवा के साथ आयोग स्तर पर अलग-अलग की जाने वाली परीक्षाओं को भी एक साथ पीटी के तौर पर लिया जाएगा.
57 परीक्षाएं होंगी आयोजित: कमीशन द्वारा जारी ताजा कैलेंडर के अनुसार 57 प्रकार की अलग अलग भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई है. जिसके अंतर्गत 45896 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इस कैलेंडर में कई भर्तियों के रिजल्ट एवं इंटरव्यू के तारीख को अपडेट भी किया गया है. कैलेंडर के अनुसार 32वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को होगा और जबकि इसके परिणाम 4 अगस्त 2023 को जारी किए जाएंगे. इसी प्रकार ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 से 20 जून के बीच होगा. वही बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2022 के 44 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को होगा.
प्रधान शिक्षकों के सबसे ज्यादा पद : कैलेंडर में प्रधान शिक्षकों की परीक्षा को लेकर भी डिटेल दिया गया है. इसमें तारीख का ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन 40506 पदों पर नियुक्ति की घोषणा जरूर की गई है. जल्द ही इसकी डेट और तारीख को लेकर भी अपडेट आयोग की ओर से दिया जाएगा.