पटनाः बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं (Bihar competitive Exams) में लेटलतीफी और तिथि टलने का मामला थम नहीं रहा है. जानकारी के मुताबिक बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की वजह से दिसंबर में प्रस्तावित बिहार लोक सेवा आयोग (BSSC) की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि टलने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को प्रस्तावित है. बिहार में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग भी 12 दिसंबर को ही है. ऐसे में अब इस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर द्वंद की स्थिति बनी हुई है. बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं पीटी परीक्षा को स्थगित करने को लेकर जल्द ही सूचना जारी कर सकता है.
बता दें कि इससे पहले सीडीपीओ परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से स्थगित की जा चुकी हैं. ऐसे में 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव का आखिरी चरण होने की वजह से बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का स्थगित होना लगभग तय माना जा रहा है. यह परीक्षा दिसंबर के आखिरी हफ्ते में या जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकती है.
इसे भी पढे़ं- पटना: BSSC कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिसकर्मी ने किया गाली गलौज
इन सबके बीच बिहार लोक सेवा आयोग तमाम परीक्षाओं का कैलेंडर व्यवस्थित करने में लगा है. सूत्रों के मुताबिक 66वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी दिसंबर तक जारी हो सकता है. बता दें कि पिछले 2 महीने में आयोग 64वीं और 65वीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करके कैलेंडर को काफी कुछ ट्रैक पर लाया है.
यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को गाइडेंस देने वाले बिहार के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव की वजह से दो-तीन हफ्ते तक बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा टलती है तो अभ्यर्थियों को इतना समय मिल जाएगा ताकि वह प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी और पुख्ता कर सकें.
हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग के सामने कई चुनौतियां भी हैं. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बिहार लोक सेवा आयोग को सितंबर महीने में ही 64वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा की प्रतीक्षा सूची जारी करने का निर्देश दिया था जो अब तक जारी नहीं हुआ है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 64वीं सिविल सेवा परीक्षा की प्रतीक्षा सूची जारी करने का बीपीएससी को निर्देश दिया है.