पटना: राजधानी में एक निजी कंपनी के बॉस ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी. दरअसल, एक निजी कंपनी में कार्य करने वाली एक गर्भवती महिला के साथ उसी कंपनी के बॉस ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. पटना के एक कारोबारी ने अपनी ही कंपनी में काम करने वाली नवविवाहित महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. पीड़ित महिला ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के राजीव नगर थाने में की.
टेली कॉलर का काम करती थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला राजीवनगर इलाके के एक निजी कम्पनी में टेली कॉलर का काम करती थी. पीड़ित महिला ने बताया कि लॉकडाउन में पति की नौकरी छूट जाने के बाद उसने टेली कॉलिंग का काम करना शुरू किया. लेकिन एक दिन कंपनी के मालिक ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद कम्पनी का बॉस लगातार पीड़िता को अपने पास बुलाने लगा. महिला का कहना है कि कंपनी के बॉस ने तीन बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. पीड़ित महिला ने बताया कि नौकरी जाने के डर से वो चुप रही.
पीड़िता को भेजा गया था महिला थाने
पीड़ित महिला ने बताया है कि 17 सितंबर को जब वो ऑफिस से निकलने लगी तो कंपनी के मालिक ने कहा कि तुम रूक जाओ कुछ गेस्ट आने वाले हैं. गेस्ट के जाने के बाद कंपनी के मालिक ने फिर से मेरे साथ दुष्कर्म किया. इस बार पीड़िता ने सारी बात अपने पति को बता दी. मामले की जानकारी मिलते ही महिला पति के साथ गांधी मैदान थाने पहुंची हालांकि गांधी मैदान थाने की पुलिस ने उसे महिला थाने भेज दिया.
पुलिस आरोपित से कर रही है खोजबीन
पीड़ित महिला ने बताया कि कंपनी का मालिक अब मामले को रफा-दफा करने की बात कर रहा है. वहीं महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पीड़िता ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के राजीव नगर थाने में कर दी है. मामले की जानकारी मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस ने आरोपित की खोजबीन शुरू कर दी है.