पटना: सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद से लगन के इस मौसम में बैंड-बाजे वालों की बुकिंग कैंसिल हो रही है. सरकार द्वारा विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय किये जाने के कारण लोग बैंड-बाजे से परहेज कर रहे हैं.
ओल्ड महाराजा बैंड के मालिक अरुण कुमार बताते हैं कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है. इसका प्रभाव सीधे हमारे रोजगार पर पड़ा है. लोग अब शादी समारोह में बैंड-बाजा नहीं ले जाना चाहते हैं. 75 प्रतिशत बुकिंग तो कैंसिल हो चुकी है. अब 25 प्रतिशत पर ही उम्मीद टिकी है.
ये भी पढ़ें- पटना: कोरोना से मौत के बाद अनुदान राशि देने से आपदा विभाग कर रहा आनाकानी
कोरोना ने फेरा उम्मीदों पर पानी
रात 9 बजे तक ही बैंड बजाना है, इससे भी समस्या हो गयी है. पहले ऐसा नही था. पिछले साल भी यही हाल रहा. इस बार कुछ कमाई की उम्मीद थी लेकिन उस पर पानी फिर गया. अब पता नहीं जिंदगी कैसे चलेगी.
वहीं, करबिगहिया पटना में पंजाब बैंड के मालिक मोहम्मद फिरोज बताते हैं कि हालात बिल्कुल पस्त हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इस बार आर्थिक तौर पर हम लोग सड़क पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- बांका: कटहरा गांव में 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक
सरकार करे मदद
बैंड वालों को अब किराये व अन्य खर्चों की चिंता सता रही है. उनका कहना है कि कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है. इस परिस्थिति में सरकार को मदद देनी चाहिए लेकिन गरीबों को कौन देखता है.