ETV Bharat / state

पटना: शादी के समय में बैंड बाजे वालों की बुकिंग हो रही कैंसिल, इनकम में भारी कमी - सट्टा हो रहा कैंसिल

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक शादी विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. अन्य कई तरह की पाबंदियां लगायी गयी हैं. कई मामलों में विवाह की तारीख आगे खिसक रही है. ऐसे में लोग बैंड-बाजा की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं. इसके चलते इस व्यवसाय से जुड़े लोग काफी परेशान हैं.

band -baja
band -baja
author img

By

Published : May 15, 2021, 12:02 PM IST

पटना: सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद से लगन के इस मौसम में बैंड-बाजे वालों की बुकिंग कैंसिल हो रही है. सरकार द्वारा विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय किये जाने के कारण लोग बैंड-बाजे से परहेज कर रहे हैं.

ओल्ड महाराजा बैंड के मालिक अरुण कुमार बताते हैं कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है. इसका प्रभाव सीधे हमारे रोजगार पर पड़ा है. लोग अब शादी समारोह में बैंड-बाजा नहीं ले जाना चाहते हैं. 75 प्रतिशत बुकिंग तो कैंसिल हो चुकी है. अब 25 प्रतिशत पर ही उम्मीद टिकी है.

ये भी पढ़ें- पटना: कोरोना से मौत के बाद अनुदान राशि देने से आपदा विभाग कर रहा आनाकानी

कोरोना ने फेरा उम्मीदों पर पानी
रात 9 बजे तक ही बैंड बजाना है, इससे भी समस्या हो गयी है. पहले ऐसा नही था. पिछले साल भी यही हाल रहा. इस बार कुछ कमाई की उम्मीद थी लेकिन उस पर पानी फिर गया. अब पता नहीं जिंदगी कैसे चलेगी.

वहीं, करबिगहिया पटना में पंजाब बैंड के मालिक मोहम्मद फिरोज बताते हैं कि हालात बिल्कुल पस्त हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इस बार आर्थिक तौर पर हम लोग सड़क पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- बांका: कटहरा गांव में 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

सरकार करे मदद
बैंड वालों को अब किराये व अन्य खर्चों की चिंता सता रही है. उनका कहना है कि कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है. इस परिस्थिति में सरकार को मदद देनी चाहिए लेकिन गरीबों को कौन देखता है.

पटना: सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन जारी किये जाने के बाद से लगन के इस मौसम में बैंड-बाजे वालों की बुकिंग कैंसिल हो रही है. सरकार द्वारा विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय किये जाने के कारण लोग बैंड-बाजे से परहेज कर रहे हैं.

ओल्ड महाराजा बैंड के मालिक अरुण कुमार बताते हैं कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है. इसका प्रभाव सीधे हमारे रोजगार पर पड़ा है. लोग अब शादी समारोह में बैंड-बाजा नहीं ले जाना चाहते हैं. 75 प्रतिशत बुकिंग तो कैंसिल हो चुकी है. अब 25 प्रतिशत पर ही उम्मीद टिकी है.

ये भी पढ़ें- पटना: कोरोना से मौत के बाद अनुदान राशि देने से आपदा विभाग कर रहा आनाकानी

कोरोना ने फेरा उम्मीदों पर पानी
रात 9 बजे तक ही बैंड बजाना है, इससे भी समस्या हो गयी है. पहले ऐसा नही था. पिछले साल भी यही हाल रहा. इस बार कुछ कमाई की उम्मीद थी लेकिन उस पर पानी फिर गया. अब पता नहीं जिंदगी कैसे चलेगी.

वहीं, करबिगहिया पटना में पंजाब बैंड के मालिक मोहम्मद फिरोज बताते हैं कि हालात बिल्कुल पस्त हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इस बार आर्थिक तौर पर हम लोग सड़क पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- बांका: कटहरा गांव में 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

सरकार करे मदद
बैंड वालों को अब किराये व अन्य खर्चों की चिंता सता रही है. उनका कहना है कि कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है. इस परिस्थिति में सरकार को मदद देनी चाहिए लेकिन गरीबों को कौन देखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.