पटना: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पास 'अमित शाह और भाजपा की यात्रा' नाम की पुस्तक लोगों को भेंट की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने किया. इस दौरान लोगों को भोजन भी कराया गया.
कार्यक्रम में बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद सीपी ठाकुर, आईएमए के अध्यक्ष डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा जैसे कई गणमान्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में हनुमान मंदिर के पास गरीबों के लिये दरिद्र नारायण भोज भी रखा गया.
अमित शाह के ऊपर लिखी गयी किताब का वितरण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वह भगवान हनुमान से यह कामना करते हैं कि हम सभी की उम्र अमित शाह को लग जाए और वह दीर्घायु हों. उन्होंने कहा कि अमित शाह की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी. 21 राज्यों में भाजपा और एनडीए का शासन कायम हुआ. अनुच्छेद 370 को खत्म किये जाने पर बोलते हुये मंगल पांडे ने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह ने जिस तरह से 70 सालों से चला आ रहा देश का बोझ खत्म किया, इससे हर देशवासी को उनपर गर्व है. उनकी अध्यक्षता में हम आजीवन पार्टी के सिपाही बने रहेंगे.
लोगों को भोजन भी कराया गया
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता व पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने बताया कि ब्लूम्सबरी प्रकाशन की ओर से डॉ अनिर्वाण गांगुली और शिवानंद द्वारा लिखित पुस्तक 'अमित शाह और भाजपा की यात्रा' शहर लोगों के बीच सौंपी गई, ताकि वह अमित शाह के आयामों के बारे में जान सकें. उन्होंने कहा कि इस मौके पर भाजपा की सोच अंत्योदय के तहत दरिद्र नारायण को भोजन भी कराया गया.