ETV Bharat / state

बिहार म्यूजियम में लाइब्रेरी की तर्ज पर स्टडी रूम की शुरुआत, लेकिन किताबें नदारद

बिहार म्यूजियम में लाइब्रेरी के तर्ज पर एक स्टडी रूम की शुरुआत की गई. लेकिन यहां पर किताबें नदारद है. व्यवस्था तो पूरी है लेकिन किताबें नहीं रहने से लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:49 PM IST

पटना: राजधानी के बेली रोड़ स्थित बिहार म्यूजियम में आम लोगों की सहूलियत के लिए लाइब्रेरी के तर्ज पर एक स्टडी रूम की शुरुआत की गई. यहां कई विषयों के हजारों किताब उपलब्ध होने की बात कही गई थी. लेकिन पढ़ने के लिए एक भी किताब उपलब्ध नहीं है.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
बिहार संग्रहालय

बिहार म्यूजियम में बने स्टडी रूम में व्यवस्थाएं तो काफी अच्छी है, लेकिन करीब 90 फीसदी किताब रखने के लिए रैक खाली पड़ा है. कुछ ही रैकों पर किताबें और अखबार रखा गया है. इस हाईटेक स्टडी रूम में लोगों के बैठने के लिए तो उचित सुविधा उपलब्ध है लेकिन किताब नहीं होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल काफी कम करते हैं.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
बनाया गया हाईटेक स्टडी सेंटर

'कोरोना महामारी के कारण लाइब्रेरी है खाली'
स्टडी रूम में किताबें नहीं होने को लेकर म्यूजियम प्रशासन ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से लाइब्रेरी में किताबें नहीं है. हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है तो जल्द ही किताबों का पूरा रैक स्टडी रूम में आ जाएगा. लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
स्टडी रूम में खाली रैक

ये भी पढ़ें- JDU नेता मदन सहनी ने ली मंत्री पद की शपथ, आवास पर चल रही भोज की तैयारी

म्यूजियम प्रशासन के दावे फिसड्डी
बता दें कि साल 2020 के जनवरी महीने में आम लोगों के लिए लाइब्रेरी की तर्ज पर स्टडी रूम की सुविधा शुरू की गई थी. कहा गया था कि स्टडी रूम में इतिहास, शोध और बिहार की संस्कृति सभ्यता से जुड़ी हुई कई किताबें उपलब्ध रहेंगी. करीब दो हजार के आसपास किताबें लाइब्रेरी में होनी चाहिए थी लेकिन अभी पूरी लाइब्रेरी खाली है. म्यूजियम प्रशासन की तरफ से जो दावे किए गए थे वो सभी फिसड्डी साबित हो रहे हैं.

पटना: राजधानी के बेली रोड़ स्थित बिहार म्यूजियम में आम लोगों की सहूलियत के लिए लाइब्रेरी के तर्ज पर एक स्टडी रूम की शुरुआत की गई. यहां कई विषयों के हजारों किताब उपलब्ध होने की बात कही गई थी. लेकिन पढ़ने के लिए एक भी किताब उपलब्ध नहीं है.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
बिहार संग्रहालय

बिहार म्यूजियम में बने स्टडी रूम में व्यवस्थाएं तो काफी अच्छी है, लेकिन करीब 90 फीसदी किताब रखने के लिए रैक खाली पड़ा है. कुछ ही रैकों पर किताबें और अखबार रखा गया है. इस हाईटेक स्टडी रूम में लोगों के बैठने के लिए तो उचित सुविधा उपलब्ध है लेकिन किताब नहीं होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल काफी कम करते हैं.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
बनाया गया हाईटेक स्टडी सेंटर

'कोरोना महामारी के कारण लाइब्रेरी है खाली'
स्टडी रूम में किताबें नहीं होने को लेकर म्यूजियम प्रशासन ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से लाइब्रेरी में किताबें नहीं है. हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है तो जल्द ही किताबों का पूरा रैक स्टडी रूम में आ जाएगा. लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.

book is not available at Bihar Museum Study Center in Patna
स्टडी रूम में खाली रैक

ये भी पढ़ें- JDU नेता मदन सहनी ने ली मंत्री पद की शपथ, आवास पर चल रही भोज की तैयारी

म्यूजियम प्रशासन के दावे फिसड्डी
बता दें कि साल 2020 के जनवरी महीने में आम लोगों के लिए लाइब्रेरी की तर्ज पर स्टडी रूम की सुविधा शुरू की गई थी. कहा गया था कि स्टडी रूम में इतिहास, शोध और बिहार की संस्कृति सभ्यता से जुड़ी हुई कई किताबें उपलब्ध रहेंगी. करीब दो हजार के आसपास किताबें लाइब्रेरी में होनी चाहिए थी लेकिन अभी पूरी लाइब्रेरी खाली है. म्यूजियम प्रशासन की तरफ से जो दावे किए गए थे वो सभी फिसड्डी साबित हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.