ETV Bharat / state

VIDEO: तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा के समर्थन में आया बॉलीवुड, 'सेकेंड लालू' के लिए गाना भी गाया

तेज प्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा को बॉलीवुड का साथ (Bollywood in support of Tej Pratap Yadav) मिल रहा है. अभिनेता शहजाद खान, अली खान के साथ ही संगीतकार दिलीप सेन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. दिलीप सेन ने तेज प्रताप (Dilip Sen song on Tej Pratap) के लिए एक गाना भी गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bollywood in support of Tej Pratap Yadav
Bollywood in support of Tej Pratap Yadav
author img

By

Published : May 7, 2022, 6:11 PM IST

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Prasad elder son Tej Pratap Yadav) मदर्स डे के अवसर पर मुजफ्फरपुर (Janshakti Yatra in Muzaffarpur ) में कार्यक्रम करने जा रहे हैं. वे मदर्स डे पर 8 मई को मातृशक्ति के साथ संवाद, सम्मान और समाधान पर बात करेंगे. तेज प्रताप यादव की 8 मई (रविवार) को जनशक्ति यात्रा (RJD MLA Tej Pratap Yadav Janshakti Yatra) के समर्थन में बॉलीवुड के कई कलाकार उतर गए हैं. दरअसल तेजप्रताप ने मजदूर दिवस के अवसर पर जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा राजधानी पटना से शुरू हुई है और राज्य के सभी हिस्सों में आयोजित की जा रही है. यह आयोजन जनशक्ति यात्रा के अंतर्गत हो रहा है.

पढ़ें- जनशक्ति यात्रा पर तेजप्रताप: दलित के घर खाया खाना.. किसानों-मजदूरों को किया सम्मानित

तेज प्रताप के समर्थन में बॉलीवुड : छोटे बड़े पर्दे के कलाकार शहजाद खान (actor Shehzad Khan On Tej Pratap Yadav ) ने अपने संदेश में तेज प्रताप यादव को यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस रैली में शामिल हो और इसे सफल बनाएं. वहीं फिल्म एक्टर अली खान (actor Ali Khan On Tej Pratap Yadav ) ने अपने संदेश में कहा है कि तेज प्रताप यादव यूथ के लीडर हैं और लोकप्रिय हैं. उन्होंने इस यात्रा को लेकर तेजपताप यादव को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

"8 मई को मदर्स डे है उस दिन एमएलए तेज प्रताप यादव एक जनशक्ति रैली निकाल रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आपलोग ज्यादा से ज्यादा की तादाद में उसमें शिरकर करे,शरीक हों और उसे सफल बनाये. विशिंग तेज प्रताप यादव ऑल द वेरी बेस्ट."- शहजाद खान,अभिनेता

"तेज प्रताप यादव 8 मई को एक जनशक्ति यात्रा निकालने जा रहे हैं. लोग उन्हें दिलोजान से चाहते हैं. तेज प्रताप यादव बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं. मैं तेज प्रताप यादव को ऑल द बेस्ट कहता हूं और दुआ करता हूं कि उनकी यात्रा सफल हो." -अली खान,फिल्म एक्टर

दिलीप सेन ने तेज के लिए गाया गाना: वहीं प्रख्यात संगीतकार जोड़ी दिलीप सेन-समीर सेन के दिलीप सेन (Music composer Dilip Sen) ने अपने संदेश में यात्रा को लेकर कहा कि हम सबके चहेते तेज प्रताप मदर्स डे के अवसर पर जन शक्ति यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को लेकर उनकी तरफ से शुभकामनाएं और बधाई है. उन्होंने बधाई को एक गाने के रूप में प्रस्तुत किया. सेन ने गाया,'तू चला जो अपनी तलाश में कहां कहां से गुजर गया..था कदम कदम पर इम्तिहां.. हर इम्तिहां से गुजर गया.'

"बिहार के पटना से हम सबके चहेते, लाडले लालू के सुपुत्र तेज प्रताप यादव 8 मई को जनशक्ति यात्रा निकाल रहे हैं. मैं तेज प्रताप को बहुत बहुत बधाई देता हूं. बधाई की शक्ल में मैंने एक गाना भी गाया है. तेज प्रताप को कामयाबी मिले. जिस काम में भी हाथ डाले उसमें सफलता मिले" - दिलीप सेन, संगीतकार

तेज के लिए यात्रा अहम: जानकरी के अनुसार तेजप्रताप 8 मई को दिन में 12.30 बजे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. तय शेड्यूल के अनुसार अपनी यात्रा को पूरी करके उसी दिन शाम 6 बजे पटना वापस आ जाएंगे. तेज की इस यात्रा पर सत्ता पक्ष लगातार हमलावर है. माना जा रहा है कि तेज प्रताप इस यात्रा के माध्यम से अपनी राजनीतिक ताकत का अंदाजा लगाना चाहते हैं. पूरे बिहार के सभी जिलों में इस यात्रा के माध्यम से वह यह देखना चाहते हैं कि कितने युवा उनकी यात्रा से जुड़ना चाहते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Prasad elder son Tej Pratap Yadav) मदर्स डे के अवसर पर मुजफ्फरपुर (Janshakti Yatra in Muzaffarpur ) में कार्यक्रम करने जा रहे हैं. वे मदर्स डे पर 8 मई को मातृशक्ति के साथ संवाद, सम्मान और समाधान पर बात करेंगे. तेज प्रताप यादव की 8 मई (रविवार) को जनशक्ति यात्रा (RJD MLA Tej Pratap Yadav Janshakti Yatra) के समर्थन में बॉलीवुड के कई कलाकार उतर गए हैं. दरअसल तेजप्रताप ने मजदूर दिवस के अवसर पर जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा राजधानी पटना से शुरू हुई है और राज्य के सभी हिस्सों में आयोजित की जा रही है. यह आयोजन जनशक्ति यात्रा के अंतर्गत हो रहा है.

पढ़ें- जनशक्ति यात्रा पर तेजप्रताप: दलित के घर खाया खाना.. किसानों-मजदूरों को किया सम्मानित

तेज प्रताप के समर्थन में बॉलीवुड : छोटे बड़े पर्दे के कलाकार शहजाद खान (actor Shehzad Khan On Tej Pratap Yadav ) ने अपने संदेश में तेज प्रताप यादव को यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस रैली में शामिल हो और इसे सफल बनाएं. वहीं फिल्म एक्टर अली खान (actor Ali Khan On Tej Pratap Yadav ) ने अपने संदेश में कहा है कि तेज प्रताप यादव यूथ के लीडर हैं और लोकप्रिय हैं. उन्होंने इस यात्रा को लेकर तेजपताप यादव को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

"8 मई को मदर्स डे है उस दिन एमएलए तेज प्रताप यादव एक जनशक्ति रैली निकाल रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आपलोग ज्यादा से ज्यादा की तादाद में उसमें शिरकर करे,शरीक हों और उसे सफल बनाये. विशिंग तेज प्रताप यादव ऑल द वेरी बेस्ट."- शहजाद खान,अभिनेता

"तेज प्रताप यादव 8 मई को एक जनशक्ति यात्रा निकालने जा रहे हैं. लोग उन्हें दिलोजान से चाहते हैं. तेज प्रताप यादव बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं. मैं तेज प्रताप यादव को ऑल द बेस्ट कहता हूं और दुआ करता हूं कि उनकी यात्रा सफल हो." -अली खान,फिल्म एक्टर

दिलीप सेन ने तेज के लिए गाया गाना: वहीं प्रख्यात संगीतकार जोड़ी दिलीप सेन-समीर सेन के दिलीप सेन (Music composer Dilip Sen) ने अपने संदेश में यात्रा को लेकर कहा कि हम सबके चहेते तेज प्रताप मदर्स डे के अवसर पर जन शक्ति यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को लेकर उनकी तरफ से शुभकामनाएं और बधाई है. उन्होंने बधाई को एक गाने के रूप में प्रस्तुत किया. सेन ने गाया,'तू चला जो अपनी तलाश में कहां कहां से गुजर गया..था कदम कदम पर इम्तिहां.. हर इम्तिहां से गुजर गया.'

"बिहार के पटना से हम सबके चहेते, लाडले लालू के सुपुत्र तेज प्रताप यादव 8 मई को जनशक्ति यात्रा निकाल रहे हैं. मैं तेज प्रताप को बहुत बहुत बधाई देता हूं. बधाई की शक्ल में मैंने एक गाना भी गाया है. तेज प्रताप को कामयाबी मिले. जिस काम में भी हाथ डाले उसमें सफलता मिले" - दिलीप सेन, संगीतकार

तेज के लिए यात्रा अहम: जानकरी के अनुसार तेजप्रताप 8 मई को दिन में 12.30 बजे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. तय शेड्यूल के अनुसार अपनी यात्रा को पूरी करके उसी दिन शाम 6 बजे पटना वापस आ जाएंगे. तेज की इस यात्रा पर सत्ता पक्ष लगातार हमलावर है. माना जा रहा है कि तेज प्रताप इस यात्रा के माध्यम से अपनी राजनीतिक ताकत का अंदाजा लगाना चाहते हैं. पूरे बिहार के सभी जिलों में इस यात्रा के माध्यम से वह यह देखना चाहते हैं कि कितने युवा उनकी यात्रा से जुड़ना चाहते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.