ETV Bharat / state

क्राइम अगेंस्ट वीमेन सब्जेक्ट पर बनी मूवी 'दिलों में उफान' का हुआ प्रीमियर, बोलीं नीता मोहिंद्र -'समाज को आईना दिखाएगी यह फिल्म'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 11:57 AM IST

Dilon Mein Uphaan: पटना में बॉलीवुड फिल्म ‘दिलों में उफान’ का शुक्रवार को प्रीमियर आयोजित किया गया है. इस फिल्म में मुख्य रोल में एक्टर अनीश विक्रमादित्य, नीता मोहिंद्र और काव्या शुक्ला नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
फिल्म 'दिलों में उफान' का हुआ प्रीमियर
सिनेपोलिस दिलों में उफान का प्रीमियर

पटना: राजधानी पटना के सिनेपोलिस में हिंदी फिल्म दिलों में उफान का प्रीमियर आयोजित किया गया. अनीश विक्रमादित्य, नीता मोहिंद्र और काव्या शुक्ला स्टारर यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म हंगामा ओटीटी पर रिलीज होगी. यह महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर आधारित है और समाज को इससे बचने का संदेश देती है. फिल्म में नीता मोहिंद्र, अनीश विक्रमादित्य, काव्या शुक्ला, दीक्षा अस्थाना, आशुतोष सिन्हा, धरम शर्मा ने अदाकारी की है. इसके लेखक और निर्देशक सुखविंदर सिंह हैं और प्रोड्यूसर रचना कुमारी हैं.

लड़कियों के संघर्ष की है कहानी: मेटाफाबेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस फिल्म में लेजेंडरी एक्टर देवानंद द्वारा लांच एक्टर और मैच बॉक्स के प्रोड्यूसर अनीश विक्रमादित्य मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म महेंद्र सिंह धोनी में धोनी की मां की भूमिका निभाने वाली नीता मोहिंद्र भी इसमें प्रमुख भूमिका में है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नीता मोहिंद्र ने कहा कि यह फिल्म लड़कियों के संघर्ष को दिखाती है, जो कोई गलत काम नहीं करना चाहती हैं.

बिहार में हुआ प्रीमियर: नीता मोहिंद्र ने बताया कि तवायफ उसे कहा जाता था जिनके पास पहले गाने और नाचने का अलग हुनर हुआ करता था और यह वेश्याओं से पूरी तरह अलग होती थी. लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के बाद तवायफों को बदनाम कर दिया गया. महिलाओं के संघर्ष पर केंद्रित पूरी तरह से यह फिल्म है. इसमें इन महिलाओं और लड़कियों को अलग-अलग जगह जाकर प्रोग्राम करने में क्या संघर्ष करना पड़ता है इसे दिखाया गया है. वहीं फिल्म के बिहार में प्रीमियर के मौके पर कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक लोग बिहार के हैं और यहां के लोग बहुत मेहनती और क्रिएटिव होते हैं.

दिलों में उफान का पटना में हुआ प्रीमियर
दिलों में उफान का पटना में हुआ प्रीमियर
"इस फिल्म में काम करके बहुत आनंद आया है क्योंकि इसमें बहुत सारे आयाम थे. फिल्म के डायरेक्टर और लेखक का बीच फिल्म में निधन हो गया और उसके बाद सभी असमंजस में आ गए कि यह फिल्म कंप्लीट हो पाएगी कि नहीं. हालांकि अनीश विक्रमादित्य के प्रयासों के बदौलत यह फिल्म इस मुकाम पर पहुंची है और अब रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कई मैसेज छुपे हुए हैं जो समाज को दिए जा रहे हैं."- नीता मोहिंद्र, एक्ट्रेससामाजिक मुद्दे पर बनी है फिल्म: वहीं इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अनीश विक्रमादित्य ने कहा कि सामाजिक मुद्दे पर बनी हुई या फिल्म है, जो पूरी तरह से विमेन सेंट्रिक है. यह फिल्म महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की सशक्त अभिव्यक्ति है. इस फिल्म के माध्यम से एक गहरा मैसेज दिया जा रहा है. फिल्म का नाम ही है दिलों में उफान, जो लोगों के मन में चल रहा होता है, जो बेचैनी होती है उसे दिखाया गया है.

"मैसेज यही दिया जा रहा है कि आपके जीवन में कितने भी दुख आएं, तमाम उतार-चढ़ाव क्यों ना आए लेकिन आपको लड़ना है, टूटना नहीं है. शो मस्ट गो ऑन, हर संघर्ष से जूझते हुए आगे बढ़ते जाना है. विश्वास है कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा."-अनीश विक्रमादित्य, एक्टर

पढ़ें-जानिए भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही ने क्यूं कहा- 'पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कंवारी रहूं'

सिनेपोलिस दिलों में उफान का प्रीमियर

पटना: राजधानी पटना के सिनेपोलिस में हिंदी फिल्म दिलों में उफान का प्रीमियर आयोजित किया गया. अनीश विक्रमादित्य, नीता मोहिंद्र और काव्या शुक्ला स्टारर यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म हंगामा ओटीटी पर रिलीज होगी. यह महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर आधारित है और समाज को इससे बचने का संदेश देती है. फिल्म में नीता मोहिंद्र, अनीश विक्रमादित्य, काव्या शुक्ला, दीक्षा अस्थाना, आशुतोष सिन्हा, धरम शर्मा ने अदाकारी की है. इसके लेखक और निर्देशक सुखविंदर सिंह हैं और प्रोड्यूसर रचना कुमारी हैं.

लड़कियों के संघर्ष की है कहानी: मेटाफाबेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस फिल्म में लेजेंडरी एक्टर देवानंद द्वारा लांच एक्टर और मैच बॉक्स के प्रोड्यूसर अनीश विक्रमादित्य मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म महेंद्र सिंह धोनी में धोनी की मां की भूमिका निभाने वाली नीता मोहिंद्र भी इसमें प्रमुख भूमिका में है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नीता मोहिंद्र ने कहा कि यह फिल्म लड़कियों के संघर्ष को दिखाती है, जो कोई गलत काम नहीं करना चाहती हैं.

बिहार में हुआ प्रीमियर: नीता मोहिंद्र ने बताया कि तवायफ उसे कहा जाता था जिनके पास पहले गाने और नाचने का अलग हुनर हुआ करता था और यह वेश्याओं से पूरी तरह अलग होती थी. लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के बाद तवायफों को बदनाम कर दिया गया. महिलाओं के संघर्ष पर केंद्रित पूरी तरह से यह फिल्म है. इसमें इन महिलाओं और लड़कियों को अलग-अलग जगह जाकर प्रोग्राम करने में क्या संघर्ष करना पड़ता है इसे दिखाया गया है. वहीं फिल्म के बिहार में प्रीमियर के मौके पर कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक लोग बिहार के हैं और यहां के लोग बहुत मेहनती और क्रिएटिव होते हैं.

दिलों में उफान का पटना में हुआ प्रीमियर
दिलों में उफान का पटना में हुआ प्रीमियर
"इस फिल्म में काम करके बहुत आनंद आया है क्योंकि इसमें बहुत सारे आयाम थे. फिल्म के डायरेक्टर और लेखक का बीच फिल्म में निधन हो गया और उसके बाद सभी असमंजस में आ गए कि यह फिल्म कंप्लीट हो पाएगी कि नहीं. हालांकि अनीश विक्रमादित्य के प्रयासों के बदौलत यह फिल्म इस मुकाम पर पहुंची है और अब रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कई मैसेज छुपे हुए हैं जो समाज को दिए जा रहे हैं."- नीता मोहिंद्र, एक्ट्रेससामाजिक मुद्दे पर बनी है फिल्म: वहीं इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अनीश विक्रमादित्य ने कहा कि सामाजिक मुद्दे पर बनी हुई या फिल्म है, जो पूरी तरह से विमेन सेंट्रिक है. यह फिल्म महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की सशक्त अभिव्यक्ति है. इस फिल्म के माध्यम से एक गहरा मैसेज दिया जा रहा है. फिल्म का नाम ही है दिलों में उफान, जो लोगों के मन में चल रहा होता है, जो बेचैनी होती है उसे दिखाया गया है.

"मैसेज यही दिया जा रहा है कि आपके जीवन में कितने भी दुख आएं, तमाम उतार-चढ़ाव क्यों ना आए लेकिन आपको लड़ना है, टूटना नहीं है. शो मस्ट गो ऑन, हर संघर्ष से जूझते हुए आगे बढ़ते जाना है. विश्वास है कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा."-अनीश विक्रमादित्य, एक्टर

पढ़ें-जानिए भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही ने क्यूं कहा- 'पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कंवारी रहूं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.