पटना: बिहार के पटना में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की एक झलक पाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी, पटना शहर मानो जैसे थम गया. शिल्पा की एक झलक पाने के लिए अन्य जिले से लोग भी राजधानी पटना पहुंचे थे. दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री एक कंपनी के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थीं.
ये भी पढ़ेंः गजबे है ई तो! Shilpa Shetty का ये भोजपुरी Reels, देखें Video
शिल्पा शेट्टी पटना में लगाए जमकर ठुमके : शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे पटना के अनीसाबाद में नए शोरूम का उद्घाटन करने का अवसर मिला है. ये काफी प्रतिष्ठित ब्रांड है, मुझे इसका प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, खुश हूं.
'बिहार वालों का दिल बहुत बड़ा है' : शिल्पा शेट्टी ने अपने गाने 'दिल वालों के दिल का करार लूटने' पर जमकर डांस किया और कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे पटना आने का दोबारा अवसर मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत के नक्शे को देखेंगे तो पटना बिल्कुल दिल की जगह एकदम बीच में आता है. यहां के लोग मेरे दिल ही हैं. यहां के लोग दिल बहुत बड़ा रखते हैं.
'बिहार से सत्तू लेकर जाऊंगी' : शिल्पा शेट्टी ने लोगों से कहा कि मैं इस बार बहुत दिनों बाद बिहार आई हूं, लेकिन जब भी आती हूं, मुझे यहां के लोगों से बहुत प्यार मिलता है. यहां आने पर मैं सबसे पहले बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा और मगही पान खाने वाली हूं. साथ ही यहां से सत्तू भी लेकर जाऊंगी.
'मैं पटना पहले भी आ चुकी हूं. इस बार काफी दिनों बाद आई हूं. इंतजार कर रही हूं कि कब लिट्टी चोखा खाने को मिलेगा. यहां के खाने पीने की चीजें काफी पसंद है मुझे. आप लोगों ने मुझे यहां बुलाया. बिहार आकर काफी अच्छा लगता है'- शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड अभिनेत्री