पटना: बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee Reached Patna) शनिवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात (Manoj Bajpayee Meet Rjd Chief Lalu Prasad Yadav) की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- जदयू नेता के घर पहुंचे बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी, बिहारवासियों से की टीका लेने की अपील
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिले मनोज वाजपेयी: दरअसल, पटना आये हिंदी सिनेमा के अभिनेता मनोज वाजपेयी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात (Manoj Bajpayee Meet Deputy Chief Minister Tejaswi Yadav) कर सीधे राबड़ी आवास में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात किये और बीते दिनों से लालू प्रसाद की तबीयत का भी हालचाल लिया. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि "मनोज वाजपेयी हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता हैं. इन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और बिहारी पहचान के साथ ही बिहार को गौरवान्वित किया है".
मनोज वाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. मनोज अब तक कई वेब-सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना बयान दिया है कि कई शानदार एक्टर हैं, जो ओटीटी पर अपना काम दिखा रहे हैं. वे बहुत अच्छा कर रहे हैं, जिनसे मुझे भी कुछ सीखने को मिलता है, बॉलीवुड में इतना नाम नहीं मिल रहा है लेकिन ओटीटी ने उन्हें बड़ा मौका दिया है. 'मनोज वाजपेयी बिहार के रहने वाले हैं और पढ़ाई करने के लिए राजधानी दिल्ली गये थे. इसके बाद वह मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर गए थे.
ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी का पटना में सम्मान, कहा- कालिदास रंगालय को सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बनाएं सरकार
मनोज वाजपेयी का नरकटियागंज में हुआ हैं जन्म: मनोज वाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज में हुआ है. मनोज बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं. जिन्होंने लीक से हटकर चलने के बावजूद इंडस्ट्री में एक अलग नाम बनाया है. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में ऐसी जगह बनाई है, कि उनके सामने अच्छे-अच्छे एक्टर्स फीके पड़ जाते हैं. 25 साल के अपने फिल्मी करियर में मनोज ने हर एक किरदार को बखूबी निभाया है.