ETV Bharat / state

Boat capsized in Ganga: गंगा नदी में पलटी बालू माफिया की नाव, 7 मजदूर थे सवार - बालू माफिया की नाव

बिहार के पटना में गंगा नदी में दो नावों में टक्कर हो गई जिसके चलते नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव नदी के बीचों-बीच पलटी. इस हादसे में एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. मनेर थाने की पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है.

मनेर में एक नाव गंगा नदी में डूब गई
मनेर में एक नाव गंगा नदी में डूब गई
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 8:06 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मनेर में एक नाव गंगा नदी में डूब गई. हादसा तब हुआ जब दो नाव बालू से लदे थे और किनारे की ओर बढ़ रहे थे तभी दूसरी नाव से टक्कर हो गई. जिसमें एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव पर 6-7 मजदूर सवार थे. हादसे के वक्त अचानक नाव हिचकोले खाने लगी और इसी बीच दूसरी नाव से टकराकर डूबने लगी. इस दौरान नाव में सवार मजदूरों ने गंगा में छलांग लगा दी. खबर लिखे जाने तक एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. जबकि अन्य मजदूरों ने गंगा की तेज लहरों से लड़कर किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें- पटना में नाव हादसा: 14 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, सात लापता

बालू माफिया की नाव हादसे की शिकार?: नाव के बारे में बताया जा रहा है कि बोट बालू माफिया की है. यहां आए दिन किसी न किसी बालू माफिया की नाव हादसे का शिकार होती रहती है. नाव पर ज्यादा लोग तो सवार नहीं थे लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि बालू लदे होने के चलते बोट ओवरलोड थी जिसके चलते ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. अभी तक लापता मजदूर के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने की हादसे की पुष्टि: हादसे की जानकारी देते हुए मनेर के थानाध्यक्ष ने पुष्टि की. चौरासी घाट के पास ये हादसा हुआ. एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. जिसकी तलाशी की जा रही है. गोताखोरों को भी लापता मजदूर की तलाश में लगाया गया है.

''थानाक्षेत्र के चौरासी सोन घाट के पास एक नाव डूबने की सूचना मिली थी जिसमें एक मजदूर लापता है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरए़फ की टीम लापता मजदूर की तलाश कर रही है.'' - राजीव रंजन, मनेर थानाध्यक्ष

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मनेर में एक नाव गंगा नदी में डूब गई. हादसा तब हुआ जब दो नाव बालू से लदे थे और किनारे की ओर बढ़ रहे थे तभी दूसरी नाव से टक्कर हो गई. जिसमें एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव पर 6-7 मजदूर सवार थे. हादसे के वक्त अचानक नाव हिचकोले खाने लगी और इसी बीच दूसरी नाव से टकराकर डूबने लगी. इस दौरान नाव में सवार मजदूरों ने गंगा में छलांग लगा दी. खबर लिखे जाने तक एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. जबकि अन्य मजदूरों ने गंगा की तेज लहरों से लड़कर किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें- पटना में नाव हादसा: 14 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूबी, सात लापता

बालू माफिया की नाव हादसे की शिकार?: नाव के बारे में बताया जा रहा है कि बोट बालू माफिया की है. यहां आए दिन किसी न किसी बालू माफिया की नाव हादसे का शिकार होती रहती है. नाव पर ज्यादा लोग तो सवार नहीं थे लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि बालू लदे होने के चलते बोट ओवरलोड थी जिसके चलते ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. अभी तक लापता मजदूर के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने की हादसे की पुष्टि: हादसे की जानकारी देते हुए मनेर के थानाध्यक्ष ने पुष्टि की. चौरासी घाट के पास ये हादसा हुआ. एक मजदूर लापता बताया जा रहा है. जिसकी तलाशी की जा रही है. गोताखोरों को भी लापता मजदूर की तलाश में लगाया गया है.

''थानाक्षेत्र के चौरासी सोन घाट के पास एक नाव डूबने की सूचना मिली थी जिसमें एक मजदूर लापता है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरए़फ की टीम लापता मजदूर की तलाश कर रही है.'' - राजीव रंजन, मनेर थानाध्यक्ष

Last Updated : Feb 16, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.