पटना: राजधानी में पुलिस की लाख चौकसी के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को चुनौती देते हुए होली के दिन भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया. मामला राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी का है. बुद्धा कॉलनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कल देर रात एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक का इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़े: गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
पहले से घात लगाकर बैठे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार होली की देर रात बुद्धा कॉलोली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सरेआम अपराध की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने विकास नाम के एक युवक को गोली मार दी. बताया जाता है कि जिस युवक को गोली लगी है, वह अपनी बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने उेसे गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सोमवार की देर रात तक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अपराधियों को चिन्हित करने मैं जुटी रही. अपराधियों ने आखिरकार विकास को गोली क्यों मारी, इस बात को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.