पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब गांव में खांसी-बुखार से परेशान एक युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने युवक का ब्लड सैम्पल जांच के लिए पटना एम्स भेजा है.
जानकारी के मुताबिक युवक को एक सप्ताह से खांसी, बुखार था. दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं हुआ. इसे लेकर युवक के परिजन चिंतित थे. मंगलवार को उन्होंने खुद अस्पताल प्रभारी को जानकारी दी. इसके बाद तत्काल चिकित्सा प्रभारी ने एम्बुलेंस भेजकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं युवक की जांच के बाद उसके ब्लड सैम्पल की जांच के लिये पटना एम्स भेजा गया है.
ब्लड सैंपल जांच के लिये भेजा गया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहजाद रजा ने ETV भारत को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद कोरोना का कोई लक्षण देखने में नहीं आया है. हालांक ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाई जायेगी.