ETV Bharat / state

पुनपुन में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बची, अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज - ETV BHARAT BIHAR

No confidence motion In Patna: पटना के पुनपुन में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बच गई है. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में एडीएम ब्रजकिशोर लाल शामिल रहे.

No confidence motion In Patna
पुनपुन में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बची
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 6:18 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन प्रखंड में प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इसको लेकर बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बच गई.

विशेष बैठक बुलाई गई थी: मिली जानकारी के अनुसार, पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु देवी के खिलाफ 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्दर कुमार को अविश्वास प्रस्ताव दिया था, जिसको लेकर बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य दयानंद पासवान कर रहे थे.

एडीएम ब्रजकिशोर लाल रहे शामिल: बताया जा रहा कि इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में एडीएम ब्रजकिशोर लाल शामिल थे. वहीं, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे. जहां पूरे पुनपुन प्रखंड में 18 पंचायत समितियो में से महज 6 पंचायत समिति सदस्य ही शामिल हुए. जहां पर विशेष चर्चा होने से पहले ही अनुपस्थिति के कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

कुर्सी बचाने में सफल रहे प्रमुख: वहीं, प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु कुमारी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. पंचायत समितियां ने प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु देवी के समर्थन में सहमती प्रदान की. ऐसे में पुनपुन प्रखंड के प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और कुर्सी बरकरार रह गई.

"कुछ दिन पहले लखना पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार चौधरी ने 10 पंचायत समिति का हस्ताक्षर कर प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसको लेकर बुधवार को विशेष बैठक चर्चा के लिए बुलाई गई थी. लेकिन 18 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 सदस्य ही उपस्थित हो पाए. इसको लेकर दंडाधिकारी की उपस्थिति में उसे खारिज कर दिया गया और प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई. - मानेन्दर कुमार, पुनपुन, प्रखंड विकास पदाधिकारी

इसे भी पढ़े- डेहरी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, लगाये प्रताड़ना के आरोप

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन प्रखंड में प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इसको लेकर बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बच गई.

विशेष बैठक बुलाई गई थी: मिली जानकारी के अनुसार, पुनपुन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु देवी के खिलाफ 10 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्दर कुमार को अविश्वास प्रस्ताव दिया था, जिसको लेकर बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य दयानंद पासवान कर रहे थे.

एडीएम ब्रजकिशोर लाल रहे शामिल: बताया जा रहा कि इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में एडीएम ब्रजकिशोर लाल शामिल थे. वहीं, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे. जहां पूरे पुनपुन प्रखंड में 18 पंचायत समितियो में से महज 6 पंचायत समिति सदस्य ही शामिल हुए. जहां पर विशेष चर्चा होने से पहले ही अनुपस्थिति के कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

कुर्सी बचाने में सफल रहे प्रमुख: वहीं, प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु कुमारी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. पंचायत समितियां ने प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु देवी के समर्थन में सहमती प्रदान की. ऐसे में पुनपुन प्रखंड के प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और कुर्सी बरकरार रह गई.

"कुछ दिन पहले लखना पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार चौधरी ने 10 पंचायत समिति का हस्ताक्षर कर प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी और उप प्रमुख मधु कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसको लेकर बुधवार को विशेष बैठक चर्चा के लिए बुलाई गई थी. लेकिन 18 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 सदस्य ही उपस्थित हो पाए. इसको लेकर दंडाधिकारी की उपस्थिति में उसे खारिज कर दिया गया और प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई. - मानेन्दर कुमार, पुनपुन, प्रखंड विकास पदाधिकारी

इसे भी पढ़े- डेहरी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, लगाये प्रताड़ना के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.