पटनाः राजधानी पटना धमाके से दहल उठा. यहां के सबसे व्यस्ततम इलाके में से एक गांधी मैदान के दलदली रोड के सालिमपुर अहरा के गली नंबर 1 में धमाका हुआ. इस धमाके में 7 लोग घायल हुए हैं.
Live Update:
- FSL, ATS टीम ने की जांच.
- जांच के बाद SSP का बयान- जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला, लीक सिलेंडर जलाने से हुआ हादसा.
- FSL के अधिकारी के बड़ा बयान- किसी विस्फोटक के सबूत नहीं मिले, गैस लीक होने के कारण हुआ हादसा
- एसएसपी का बयान-रात में घर में रखे सिलेंडर का पाइप हुआ था लीक
- बुजुर्ग महिला मंदिर से वापस घर लौटी. पानी गर्म करने के लिए जैसे ही माचिस जलाया ब्लास्ट हुआ.
- एसएसपी का बयान इस घटना में कुल 7 लोग हुए हैं घायल, नहीं हुई कोई मौत
- एसएसपी का बयान सभी घायलों को है बर्न इंजरी
- घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे SSP
- सिटी एसपी बोले हुआ है सिलेंडर ब्लास्ट
- एसएसपी ने कहा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी
- इंस्पेक्टर ने बताया था बम ब्लास्ट
दो महिला और तीन बच्चे घायल
धमाके में एक महिला और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल यह विस्फोट एक पुराने मकान में हुआ है. जहां एक कोचिंग सेंटर भी चला करता था.
घटनास्थल पर लगा लोगों का मजमा
सही सलामत पाए गए सिलेंडर
जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है उस कमरे के बगल में स्थित किचन में सिलेंडर सही सलामत रखे पाए गए हैं. हालाकी कौन से विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट हुआ पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. वहीं जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है उस कमरे के बगल में रहने वाले छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोके रखा है.
ये भी पढ़ेंः अगर कोई कहे आपके घर में जेवरात का जखीरा है तो हो जाइए सावाधान! वरना...
कई मकान क्षतिग्रस
ईटीवी भारत से बात करते हुए उस कमरे के बगल में रहने वाले छात्र अभिषेक ने बताया कि वह अपने कमरे में पढ़ रहा था कि अचानक उसके बगल के कमरे में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ. इस घटना से आसपास के सिलेंडर है. दरअसल इस ब्लास्ट के कारण आसपास के मकानों में भी काफी क्षति हुई है. आपको बताते चलें कि ब्लास्ट से मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.