ETV Bharat / state

सबूत के तौर पर लाया गया बम पेशी के दौरान पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट, एक दारोगा जख्मी - Kadamkuan Police Station

बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में धमाका हुआ है. इस धमाके में एक पुलिस अधिकारी उमाकांत राय घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. पढ़ें खबर...

पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट
पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 5:38 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां सिविल कोर्ट (Blast In Patna Civil Court) में ब्लास्ट हुआ है. बताया जाता है कि टेबल पर रखे बम में विस्फोट हुआ है. ये बम पटना के पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था. पुलिस जब्त सामान को कोर्ट में दिखाने के लिए लाई थी. इसी दौरान टेबल रखा बम फट गया और धमाके में कदमकुआं थाने (Kadamkuan Police Station) के दरोगा उमाकांत राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके साथ ही इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में किया जा रहा है. पीरबहोर थाना की पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.

ये भी पढ़ेंः आरा कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में सजा का ऐलान, 1 को फांसी और 7 को उम्रकैद

'कुछ दिन पहले एक हॉस्टल से बारूद रिकवर हुआ था. इसी बारूद के जांच हेतू कोर्ट से अनुमति लेनी होती है. ये एक कानूनी प्रक्रिया है जो न्यायालय से प्राप्त करनी होती है. इसी कार्य के लिए कदमकुआं थाने के एक सब इंस्पेक्टर हैं उमाकांत राय अभियोजन कार्य के लिए सिविल कोर्ट में गए हुए थे. घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने डिब्बा टेबल पर रखा ब्लास्ट हुआ है. दाहिने हाथ में हल्की इंजरी है. वो खतरे से बाहर हैं' : सबी उल हक, पीरबहोर थाना प्रभारी

पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था बम: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल हॉस्टल से बरामद हुए बम को आज पटना सिविल कोर्ट में कदम कुआं के दारोगा उमाकांत राय 'सीन' (कोर्ट में जब्त सामानों की बरामदगी दिखाने) करवाने लाए थे. तभी बम फटा जिससे मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. जज साहब भी जैसे तैसे कोर्ट रूम से बाहर अपने चैंबर में पहुंच पाए. धमाका इतना तेज था कि पास खड़े कदमकुआं थाने के दारोगा उमाकांत राय घायल हो गए.

'बारूद बरामद हुआ था पटेल छात्रावास से उसी को जांच कराने के लिए और आदेश लेने के लिए कोर्ट लेकर पहुंचे थे. उसी दौरान ये फट गया. मुझे भी दाहिने हाथ में चोट आई है.': उमाकांत राय, जख्मी SI, कदमकुआं थाना

सबूत के तौर पर लाया गया था बम: बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर अदालती कार्रवाई के लिए कदमकुआं थाने के दारोगा बम लेकर कोर्ट पहुंचे थे. ये बम पिछले दिनों पटेल छात्रावास में मिले विस्फोटक पदार्थ के केस में सबूत था. इसी दौरान अचानक फट गया. घायल दारोगा समेत अन्य लोगों का इलाज पीएमसीएच चल रहा है.

कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरीः घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर को घेर लिया है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब स्थिति कंट्रोल में है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां सिविल कोर्ट (Blast In Patna Civil Court) में ब्लास्ट हुआ है. बताया जाता है कि टेबल पर रखे बम में विस्फोट हुआ है. ये बम पटना के पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था. पुलिस जब्त सामान को कोर्ट में दिखाने के लिए लाई थी. इसी दौरान टेबल रखा बम फट गया और धमाके में कदमकुआं थाने (Kadamkuan Police Station) के दरोगा उमाकांत राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके साथ ही इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में किया जा रहा है. पीरबहोर थाना की पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.

ये भी पढ़ेंः आरा कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में सजा का ऐलान, 1 को फांसी और 7 को उम्रकैद

'कुछ दिन पहले एक हॉस्टल से बारूद रिकवर हुआ था. इसी बारूद के जांच हेतू कोर्ट से अनुमति लेनी होती है. ये एक कानूनी प्रक्रिया है जो न्यायालय से प्राप्त करनी होती है. इसी कार्य के लिए कदमकुआं थाने के एक सब इंस्पेक्टर हैं उमाकांत राय अभियोजन कार्य के लिए सिविल कोर्ट में गए हुए थे. घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने डिब्बा टेबल पर रखा ब्लास्ट हुआ है. दाहिने हाथ में हल्की इंजरी है. वो खतरे से बाहर हैं' : सबी उल हक, पीरबहोर थाना प्रभारी

पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था बम: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल हॉस्टल से बरामद हुए बम को आज पटना सिविल कोर्ट में कदम कुआं के दारोगा उमाकांत राय 'सीन' (कोर्ट में जब्त सामानों की बरामदगी दिखाने) करवाने लाए थे. तभी बम फटा जिससे मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. जज साहब भी जैसे तैसे कोर्ट रूम से बाहर अपने चैंबर में पहुंच पाए. धमाका इतना तेज था कि पास खड़े कदमकुआं थाने के दारोगा उमाकांत राय घायल हो गए.

'बारूद बरामद हुआ था पटेल छात्रावास से उसी को जांच कराने के लिए और आदेश लेने के लिए कोर्ट लेकर पहुंचे थे. उसी दौरान ये फट गया. मुझे भी दाहिने हाथ में चोट आई है.': उमाकांत राय, जख्मी SI, कदमकुआं थाना

सबूत के तौर पर लाया गया था बम: बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर अदालती कार्रवाई के लिए कदमकुआं थाने के दारोगा बम लेकर कोर्ट पहुंचे थे. ये बम पिछले दिनों पटेल छात्रावास में मिले विस्फोटक पदार्थ के केस में सबूत था. इसी दौरान अचानक फट गया. घायल दारोगा समेत अन्य लोगों का इलाज पीएमसीएच चल रहा है.

कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरीः घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर को घेर लिया है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब स्थिति कंट्रोल में है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.