ETV Bharat / state

Train Tickets Black Marketing: बिहार में ट्रेन टिकट की कालाबाजारी जारी, 48 दलाल डेढ़ लाख के टिकट के साथ अरेस्ट - ETV BHARAT BIHAR

त्योहारों के मौसम में रेल टिकट की कालाबाजारी (Black Marketing Of Train Tickets In Bihar ) करने वाले 48 दलालों को गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिए गए टिकट दलालों से आगे की तिथि के लिए बुक किए गए 01.52 लाख रूपए का 77 टिकट बरामद किए गए हैं.

बिहार में रेल टिकट की कालाबाजारी जारी
बिहार में रेल टिकट की कालाबाजारी जारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 7:29 PM IST

पटना: त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ ही टिकट दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं. एक तरफ लोगों को टिकट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. कई ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में टिकट दलाल रेलवे टिकट काउंटर पर सक्रिय हो जाते हैं.

पढ़ें- ये भी पढ़ें- अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

बिहार में रेल टिकट की कालाबाजारी जारी: आईआरसीटीसी के साइट के समांतर सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी टिकट काटते हैं, जिसका नतीजा यह होता है की मजबूरी में यात्री अधिक पैसा देकर टिकट लेते हैं. टिकट दलाल को लेकर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन सतर्क हो गई है. टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है .फिर भी समय-समय पर टिकट दलाली के कुछ मामले सामने आते रहते हैं.

रेलवे प्रशासन ने तेज की कार्रवाई: इसी को देखते हुए टिकट दलाली पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए टिकट दलालों की धर-पकड़ जारी है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से भी कार्रवाई में तेजी लायी गयी है. यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए रेलवे द्वारा आधुनिकतम तकनीक के साथ उन्हें टिकट सेवा मुहैया करायी जा रही है.

टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान: साथ ही इसमें अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ भी पैनी नजर रखी जा रही है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसी कड़ी में 20 अक्टूबर को अवैध रूप से रेल टिकट की खरीद बिक्री करने वाले टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया.

48 टिकट दलाल गिरफ्तार: इस अभियान के तहत टिकट दलाली के कुल 45 मामले पकड़ में आए. इन मामलों में अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद बिक्री में लिप्त कुल 48 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए टिकट दलालों से आगे की तिथि के लिए बुक किए गए 01.52 लाख रूपए का 77 यात्रा टिकट बरामद किया गया.

दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई: उपयोग कर लिए गए 10.43 लाख के 650 यात्रा टिकट भी बरामद किए गए. पकड़े गए सभी टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस विशेष अभियान में दानापुर मंडल में 09 मामलों में 09 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया है.

कार्रवाई से दलालों में हड़कंप: इनके पास से आगे की तिथि की लगभग 49 हजार रूपये के 19 टिकट और उपयोग किए गए 01.60 लाख के 86 टिकट बरामद किए गए. इसी तरह पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 08 मामलों में 10 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया, जिनसे आगे की तिथि की रूपये 22 हजार से ज्यादा के 12 टिकट तथा उपयोग किए गए 01.81 लाख के 140 टिकट बरामद किए गए.

रेलवे को मिली बड़ी कामयाबी: वहीं धनबाद मंडल में 09 मामलों में 10 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया, जिनसे आगे की तिथि की 47 हजार रूपये के 25 टिकट और उपयोग किए गए लगभग 04 लाख के 207 टिकट बरामद किए गए. इसी तरह सोनपुर मंडल में 11 मामलों में 11 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया, जिनसे आगे की तिथि की 18 हजार रूपये के 09 टिकट तथा उपयोग किए गए 20 लाख के 138 टिकट बरामद किए गए. वहीं समस्तीपुर मंडल में 08 मामलों में 08 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की 15 हजार रूपये के 12 टिकट तथा उपयोग किए गए 01 लाख के 79 टिकट बरामद किए गए हैं.

पटना: त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ ही टिकट दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं. एक तरफ लोगों को टिकट लेने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. कई ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में टिकट दलाल रेलवे टिकट काउंटर पर सक्रिय हो जाते हैं.

पढ़ें- ये भी पढ़ें- अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

बिहार में रेल टिकट की कालाबाजारी जारी: आईआरसीटीसी के साइट के समांतर सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी टिकट काटते हैं, जिसका नतीजा यह होता है की मजबूरी में यात्री अधिक पैसा देकर टिकट लेते हैं. टिकट दलाल को लेकर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन सतर्क हो गई है. टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है .फिर भी समय-समय पर टिकट दलाली के कुछ मामले सामने आते रहते हैं.

रेलवे प्रशासन ने तेज की कार्रवाई: इसी को देखते हुए टिकट दलाली पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए टिकट दलालों की धर-पकड़ जारी है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से भी कार्रवाई में तेजी लायी गयी है. यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए रेलवे द्वारा आधुनिकतम तकनीक के साथ उन्हें टिकट सेवा मुहैया करायी जा रही है.

टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान: साथ ही इसमें अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ भी पैनी नजर रखी जा रही है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसी कड़ी में 20 अक्टूबर को अवैध रूप से रेल टिकट की खरीद बिक्री करने वाले टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया.

48 टिकट दलाल गिरफ्तार: इस अभियान के तहत टिकट दलाली के कुल 45 मामले पकड़ में आए. इन मामलों में अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद बिक्री में लिप्त कुल 48 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए टिकट दलालों से आगे की तिथि के लिए बुक किए गए 01.52 लाख रूपए का 77 यात्रा टिकट बरामद किया गया.

दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई: उपयोग कर लिए गए 10.43 लाख के 650 यात्रा टिकट भी बरामद किए गए. पकड़े गए सभी टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस विशेष अभियान में दानापुर मंडल में 09 मामलों में 09 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया है.

कार्रवाई से दलालों में हड़कंप: इनके पास से आगे की तिथि की लगभग 49 हजार रूपये के 19 टिकट और उपयोग किए गए 01.60 लाख के 86 टिकट बरामद किए गए. इसी तरह पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 08 मामलों में 10 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया, जिनसे आगे की तिथि की रूपये 22 हजार से ज्यादा के 12 टिकट तथा उपयोग किए गए 01.81 लाख के 140 टिकट बरामद किए गए.

रेलवे को मिली बड़ी कामयाबी: वहीं धनबाद मंडल में 09 मामलों में 10 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया, जिनसे आगे की तिथि की 47 हजार रूपये के 25 टिकट और उपयोग किए गए लगभग 04 लाख के 207 टिकट बरामद किए गए. इसी तरह सोनपुर मंडल में 11 मामलों में 11 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया, जिनसे आगे की तिथि की 18 हजार रूपये के 09 टिकट तथा उपयोग किए गए 20 लाख के 138 टिकट बरामद किए गए. वहीं समस्तीपुर मंडल में 08 मामलों में 08 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की 15 हजार रूपये के 12 टिकट तथा उपयोग किए गए 01 लाख के 79 टिकट बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.