ETV Bharat / state

बिहार में गहराता जा रहा ब्लैक फंगस का संकट, अस्पतालों में जरुरी दवाओं की कमी - ब्लैक फंगस हो जाने पर क्या करें

बिहार कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का संकट गहराता जा रहा है. नए मामलों के साथ-साथ इससे मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को ब्लैक फंगस से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई. बड़ी बात ये कि फंगस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की भी कमी हो रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

black-fungus
black-fungus
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 1:07 PM IST

पटनाः प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का संकट गहराता जा रहा है. इससे मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. रविवार को ब्लैक फंगस से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई. सभी का आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में हालत बिगड़ गई इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि पटना के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 272 संक्रमित भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ेंः Black Fungus: ब्लैक फंगस के आंकड़ों पर बिहार सरकार ने डाल रखा है पर्दा

इलाज के लिए जरुरी दवाओं की कमी
ब्लैक फंगस के इलाज में में अब जरुरी दवाओं की कमी हो रही है. लाइपोसोमेल एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन की कमी के बाद अब पोशाकोनाजोल टेबलेट की भी कमी होने लगी है. बता दें कि इसकी एक टैबलेट की कीमत 500 रुपये हैं. मरीजों को एक दिन में इसकी तीन खुराक देना पड़ता है. इस स्थिति में सरकार को समय रहते दवाएं कदम उठाने की जरुरत है.

आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 125 मरीज
आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के संक्रमित मरीजों की संख्या 125 है. जिनमें से 91 कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस का शिकार बने हैं. 8 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी संक्रमण हो गया है. आईजीआईएमएस में 14 मरीज ऐसे हैं जिनका ब्लैक फंगस का सर्जरी किया गया है. वहीं दो मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

इसे भी पढ़ेंः सांसद अजय निषाद CM नीतीश को लिखा खत, SKMCH में ब्लैक फंगस का इलाज शुरू किये जाने की मांग

पटना एम्स में बढ़ रही मरीजों की संख्या
पटना एम्स में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को यहां 2 नए मरीज भर्ती हुए हैं. इसके बाद यहां 108 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत है, उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं अन्य को दवा और इंजेक्शन का डोज दिया जा रहा है. वहीं पीएमसीएच में 28 और एनएमसीएच में 11 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि पटना के विभिन्न निजी अस्पतालों में भी 100 से अधिक मरीज एडमिट हैं.

आईजीआईएमस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित सामान्य तौर पर तीन तरह के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.

  • पहला: जिन्हें कोविड हुआ था और वे ठीक होकर घर चले गए लेकिन 15 से 20 दिन के अंदर उन्हें ब्लैक फंगस इंफेक्शन हो रहा है.
  • दूसरा: वैसे मरीज होते हैं जो कोविड पॉजिटिव होते हैं. इलाज चल रहा है लेकिन अचानक मरीज को ब्लैक फंगस हो जाता है. ये वैसे मरीज होते है जो घर पर रहकर इलाज कर रहे हैं. और घर पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था किए हुए हैं. जो ऑक्सीजन और पाइप इस्तेमाल किया जाता है उसमें फंगस होने की संभावना ज्यादा होती है.
  • तीसरा: वैसे मरीज होते हैं जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. जैसे ब्लड प्रेशर, शूगर, किडनी की बीमारी, टीबी या कैंसर. ऐसे मरीजों की इम्यूनिटी कम रहती है. ज्यादातर ऐसे लोगों में ब्लैक फंगस ब्रेन तक पहुंच जाता है.

एहतियात के लिए क्या करें...

'ज्यादा दिक्कत हो रही है क्योंकि ब्लैक फंगस की जो दवा है वो दो से तीन दिन में मरीज पर असर कर रहा है. लेकिन ब्रेन तक फंगस पहुंचने के कारण मरीजों के पास ज्यादा वक्त नहीं रहता, ऐसे ही मरीजों की मृत्यु हो रही है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. ध्यान रखें हाथ धोकर ही मुंह नाक छुएं, पूरी तरह सतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है.'- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस पटना

पटनाः प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का संकट गहराता जा रहा है. इससे मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. रविवार को ब्लैक फंगस से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई. सभी का आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में हालत बिगड़ गई इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि पटना के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 272 संक्रमित भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ेंः Black Fungus: ब्लैक फंगस के आंकड़ों पर बिहार सरकार ने डाल रखा है पर्दा

इलाज के लिए जरुरी दवाओं की कमी
ब्लैक फंगस के इलाज में में अब जरुरी दवाओं की कमी हो रही है. लाइपोसोमेल एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन की कमी के बाद अब पोशाकोनाजोल टेबलेट की भी कमी होने लगी है. बता दें कि इसकी एक टैबलेट की कीमत 500 रुपये हैं. मरीजों को एक दिन में इसकी तीन खुराक देना पड़ता है. इस स्थिति में सरकार को समय रहते दवाएं कदम उठाने की जरुरत है.

आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 125 मरीज
आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के संक्रमित मरीजों की संख्या 125 है. जिनमें से 91 कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस का शिकार बने हैं. 8 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी संक्रमण हो गया है. आईजीआईएमएस में 14 मरीज ऐसे हैं जिनका ब्लैक फंगस का सर्जरी किया गया है. वहीं दो मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

इसे भी पढ़ेंः सांसद अजय निषाद CM नीतीश को लिखा खत, SKMCH में ब्लैक फंगस का इलाज शुरू किये जाने की मांग

पटना एम्स में बढ़ रही मरीजों की संख्या
पटना एम्स में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को यहां 2 नए मरीज भर्ती हुए हैं. इसके बाद यहां 108 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत है, उनका ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं अन्य को दवा और इंजेक्शन का डोज दिया जा रहा है. वहीं पीएमसीएच में 28 और एनएमसीएच में 11 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि पटना के विभिन्न निजी अस्पतालों में भी 100 से अधिक मरीज एडमिट हैं.

आईजीआईएमस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित सामान्य तौर पर तीन तरह के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.

  • पहला: जिन्हें कोविड हुआ था और वे ठीक होकर घर चले गए लेकिन 15 से 20 दिन के अंदर उन्हें ब्लैक फंगस इंफेक्शन हो रहा है.
  • दूसरा: वैसे मरीज होते हैं जो कोविड पॉजिटिव होते हैं. इलाज चल रहा है लेकिन अचानक मरीज को ब्लैक फंगस हो जाता है. ये वैसे मरीज होते है जो घर पर रहकर इलाज कर रहे हैं. और घर पर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था किए हुए हैं. जो ऑक्सीजन और पाइप इस्तेमाल किया जाता है उसमें फंगस होने की संभावना ज्यादा होती है.
  • तीसरा: वैसे मरीज होते हैं जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. जैसे ब्लड प्रेशर, शूगर, किडनी की बीमारी, टीबी या कैंसर. ऐसे मरीजों की इम्यूनिटी कम रहती है. ज्यादातर ऐसे लोगों में ब्लैक फंगस ब्रेन तक पहुंच जाता है.

एहतियात के लिए क्या करें...

'ज्यादा दिक्कत हो रही है क्योंकि ब्लैक फंगस की जो दवा है वो दो से तीन दिन में मरीज पर असर कर रहा है. लेकिन ब्रेन तक फंगस पहुंचने के कारण मरीजों के पास ज्यादा वक्त नहीं रहता, ऐसे ही मरीजों की मृत्यु हो रही है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. ध्यान रखें हाथ धोकर ही मुंह नाक छुएं, पूरी तरह सतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है.'- मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.