पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर हर्षवर्धन को काला झंडा दिखाया और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए डॉक्टर हर्षवर्धन की गाड़ी भी रोक दी.
बता दें जाप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर भी प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ताओं ने उनके आवास में लगे नेम प्लेट बोर्ड पर कालिख पोत दी थी. इसके अलावा जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी मुजफ्फरपुर में लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं.
'सुविधा के अभाव में बच्चों की मौत'
जाप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है. यही कारण है कि बच्चे लगातार मर रहे हैं. इनका आरोप है कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को सही करने के लिए कुछ भी नहीं कतर रही है. सरकार सिर्फ हवा हवाई बात कर रही है.
जाप कार्यकर्ताओं का आरोप
इसी क्रम में जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को काला झंडा दिखाया और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार केवल गलत दावे कर रही है. जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर रही है.
AES से अब तक इतनी मौतें
बता दें कि शनिवार की सुबह से देर रात तक 18 और बच्चों की मौत हो गई. जिसमें 14 की मौत एसकेएमसीएच और चार की मौत कांटी पीएचसी में हुई. ऐसे में अब तक चमकी बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 101 पहुंच गया है.