पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पण अभियान (Seva Samarpan Abhiyan) चला रही है. गुरुवार को इस अभियान का अंतिम दिन है. गुरूवार को पटना जीपीओ में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी को हजारों पोस्टकार्ड पर मिथिलाक्षर लिपि में भेजे गए बधाई संदेश, इस वजह से दी शुभकामना
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए किए गए कार्य की भी चर्चा की है. साथ ही उनके उम्र लंबी हो इसकी कामना भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्र के माध्यम से की है. कई योजनाओं से लोगों को काफी फायदा हुआ है. उस योजना चलाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ने धन्यवाद दिया गया.
पटना जीपीओ में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह और मीडिया प्रभारी राकेश सिंह के मौजूदगी में कई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लेटर बॉक्स में डाला. इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री दीर्घायु हों. जिस तरह से उन्होंने अपने कार्य के माध्यम से जन-जन की सेवा की है, इस को लेकर हम लोग अपने पत्र के माध्यम से उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री लगातार आमजन की सेवा में लगे रहते हैं निश्चित तौर पर वह धन्यवाद के पात्र हैं. वह दीर्घायु हों यही बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा कामना करते हैं. आज भी हम लोगों ने पत्र के माध्यम से उन्हें दीर्घायु होने की कामना की है और उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इस तरह का कार्यक्रम बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हुंकार रैली के 8 साल, इस दिन PM नरेंद्र मोदी के सामने ही हुए थे सीरियल बम ब्लास्ट
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का बीते 17 सितंबर को जन्मदिन था. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा समर्पण अभियान चलाया था. उसका आज अंतिम दिन था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभियान के अंतिम दिन बिहार के सभी बूथों से पीएम मोदी को पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दिया है. सेवा समर्पण अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जिलों कार्यक्रम कर लोगों की मदद भी की.