ETV Bharat / state

Posters Politics in Bihar: 'क्राइम से कराह रहा है बिहार.. अपनी संपत्ति बनाने में मस्त है सरकार', पोस्टर के जरिए BJP का हमला - बिहार में कानून व्यवस्था

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी सूबे की नीतीश सरकार पर हमलावर है. बयानों के साथ-साथ कार्यकर्ता अब पोस्टर के जरिए कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें 'क्राइम से कराह रहा है बिहार, अपनी संपत्ति बनाने में मस्त है सरकार' लिखकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.

बिहार में पोस्टर पर सियासत
बिहार में पोस्टर पर सियासत
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 3:38 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला बोला

पटना: बिहार में पोस्टर पर सियासत (Posters Politics in Bihar) तेज हो गई है. कभी आरजेडी के लोग केंद्र सरकार पर पोस्टर लगाकर ईडी और सीबीआई को लेकर निशाना साधते हैं तो कभी बीजेपी के लोग कानून-व्यवस्था को लेकर वर्तमान नीतीश सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अब एक बार फिर बीजेपी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में दिखाया गया है. वहीं नीतीश कुमार की जो तस्वीर लगी है, उन्हें रावण के रूप में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : 'भगवान राम का अपमान कर रही BJP', पोस्टर में मोदी को राम और अमित शाह को हनुमान दिखाने पर बोली RJD

पोस्टर में मोदी राम और नीतीश रावण: बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस पोस्टर में स्लोगन भी लिखा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'क्राइम से कराह रहा है बिहार, अपनी संपत्ति बनाने में मस्त है सरकार'. इस स्लोगन के जरिए नीतीश सरकार पर तंज कसा गया है. नीतीश कुमार की जो तस्वीर बनाई गई है, उसके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई लोगों का चेहरा भी लगाया गया है. नीतीश कुमार को रावण के रूप में दिखाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में दिखाया गया है. तस्वीर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बाण से रावण रूपी नीतीश कुमार को धराशायी कर देंगे.

'एक बार फिर बिहार में भाजपा सरकार': इस पोस्टर में यह भी कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी का बिहार में राज होगा और बिहार में जब राज होगा तो सबका साथ सबका विकास होगा. निश्चित तौर पर वर्तमान में जो राज है, उससे कहीं ना कहीं जनता खुश नहीं है. सूबे में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और वर्तमान सरकार पैसा कमाने में मस्त है. पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और दिखाने की कोशिश की है कि बिहार की हालात खराब है और भ्रष्टाचार के जरिए वर्तमान सरकार के अधिकारी और सरकार पैसा कमाने में मस्त है. बिहार की जनता की उन्हें कोई फिक्र नहीं है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला बोला

पटना: बिहार में पोस्टर पर सियासत (Posters Politics in Bihar) तेज हो गई है. कभी आरजेडी के लोग केंद्र सरकार पर पोस्टर लगाकर ईडी और सीबीआई को लेकर निशाना साधते हैं तो कभी बीजेपी के लोग कानून-व्यवस्था को लेकर वर्तमान नीतीश सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अब एक बार फिर बीजेपी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में दिखाया गया है. वहीं नीतीश कुमार की जो तस्वीर लगी है, उन्हें रावण के रूप में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics : 'भगवान राम का अपमान कर रही BJP', पोस्टर में मोदी को राम और अमित शाह को हनुमान दिखाने पर बोली RJD

पोस्टर में मोदी राम और नीतीश रावण: बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस पोस्टर में स्लोगन भी लिखा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'क्राइम से कराह रहा है बिहार, अपनी संपत्ति बनाने में मस्त है सरकार'. इस स्लोगन के जरिए नीतीश सरकार पर तंज कसा गया है. नीतीश कुमार की जो तस्वीर बनाई गई है, उसके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई लोगों का चेहरा भी लगाया गया है. नीतीश कुमार को रावण के रूप में दिखाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में दिखाया गया है. तस्वीर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बाण से रावण रूपी नीतीश कुमार को धराशायी कर देंगे.

'एक बार फिर बिहार में भाजपा सरकार': इस पोस्टर में यह भी कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी का बिहार में राज होगा और बिहार में जब राज होगा तो सबका साथ सबका विकास होगा. निश्चित तौर पर वर्तमान में जो राज है, उससे कहीं ना कहीं जनता खुश नहीं है. सूबे में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और वर्तमान सरकार पैसा कमाने में मस्त है. पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और दिखाने की कोशिश की है कि बिहार की हालात खराब है और भ्रष्टाचार के जरिए वर्तमान सरकार के अधिकारी और सरकार पैसा कमाने में मस्त है. बिहार की जनता की उन्हें कोई फिक्र नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.