पटना: राजधानी में बीजेपी की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस दौरान महिलाओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में कमल नहीं खिल जाएगा तब तक बीजेपी के कार्यकर्ता चैन से नही सोएंगे.
ममता बनर्जी का पुतला दहन
वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी बीजेपी की महिला कार्यकर्ता रीता शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव पर टीएमसी के लोगों ने हमला किया. निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और यही कारण है कि हम विरोध स्वरुप ममता बनर्जी का पुतला दहन कर रहे हैं.
आक्रोश मार्च निकालेंगी महिला कार्यकर्ता
रीता शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ निश्चित तौर पर यह अनुचित है. उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी कार्यकर्ता इसी तरह का विरोध करेंगे तो ममता बनर्जी को उनका जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी महिला कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालेंगी. इशके साथ ही ममता बनर्जी की शव यात्रा भी निकाली जाएगी.
जेपी नड्डा पर हुए हमले का विरोध
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब कोलकाता से डायमंड हार्बर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उनके ऊपर पथराव किया गया, जिस कारण कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं है. इसके साथ ही हमले में पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी भी जख्मी हो गए. हमले को लेकर बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है.