ETV Bharat / state

Patna News: 'मेरी माटी मेरा देश' कैंपन से भाजपा गांव-गांव तक बनाएगी पहुंच, JDU बोली- 'शहीदों के साथ ढोंग कर रही BJP' - लोकसभा चुनाव को मिशन

9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हो चुकी है. 30 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. 'मेरी माटी मेरा देश' कैंपेन से भाजपा देश के संपूर्ण गांव तक पहुंच बनाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

मेरी माटी मेरा देश अभियान
मेरी माटी मेरा देश अभियान
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:55 PM IST

पटना में मेरी माटी मेरा देश अभियान

पटना: राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के दर्द गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचने की तैयारी की है. इसके लिए मेरी माटी मेरा देश कैंपेन से भाजपा कार्यकर्ता जुड़कर इसे लोकसभा चुनाव को मिशन के रूप में ले रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना जानती है. गांव-गांव तक हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ढोंग कर रही है.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम

शहीदों के सम्मान में लगेगा शिलापट्ट: भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कैंपेन के तहत गांव में शिलापट्ट को लगाएगी. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्यक्रम मनरेगा के तहत होगा. वहीं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के गांव से मिट्टी कलश में जमा कर हमारे कार्यकर्ता दिल्ली तक पहुंचाएंगे.अलग-अलग कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा.

सेल्फी अपलोड करने मिलेगा मिलेगा सर्टिफिकेट: वहीं गांव की मिट्टी या दीया हाथ में लेकर पंच प्राणों की प्रतिज्ञा लेते हुए सेल्फी yuva.gov.in पर अपलोड करना है. इसमें सेल्फी अपलोड करने के बाद इसका एक सर्टिफिकेट भी सरकार के द्वारा दी जाएगी. जबकि वसुधा वंदना कार्यक्रम में गांव में 75 पौधे लगाकर एक अमृत वाटिका का निर्माण करने की योजना है. इसके लिए पौधा वन्य पर्यावरण मंत्रालय उपलब्ध कराएगा.

"हम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना जानते हैं.गांव-गांव तक हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. तमाम स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के गांव से मिट्टी कलश में जमा कर हमारे कार्यकर्ता दिल्ली तक पहुंचाएंगे." -मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

'भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ होने का ढोंग करती है. जबकि स्वतंत्रता आंदोलन में किस की क्या भूमिका थी. इससे सब वाकिफ हैं. किस ने अंग्रेजों से माफी मांगी और अंग्रेजों के साथ लड़ाई में उनकी क्या भूमिका थी यह सब जानते हैं." -अभिषेक झा, प्रदेश प्रवक्ता, जदयू

पटना में मेरी माटी मेरा देश अभियान

पटना: राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के दर्द गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचने की तैयारी की है. इसके लिए मेरी माटी मेरा देश कैंपेन से भाजपा कार्यकर्ता जुड़कर इसे लोकसभा चुनाव को मिशन के रूप में ले रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना जानती है. गांव-गांव तक हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ढोंग कर रही है.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम

शहीदों के सम्मान में लगेगा शिलापट्ट: भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कैंपेन के तहत गांव में शिलापट्ट को लगाएगी. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्यक्रम मनरेगा के तहत होगा. वहीं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के गांव से मिट्टी कलश में जमा कर हमारे कार्यकर्ता दिल्ली तक पहुंचाएंगे.अलग-अलग कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा.

सेल्फी अपलोड करने मिलेगा मिलेगा सर्टिफिकेट: वहीं गांव की मिट्टी या दीया हाथ में लेकर पंच प्राणों की प्रतिज्ञा लेते हुए सेल्फी yuva.gov.in पर अपलोड करना है. इसमें सेल्फी अपलोड करने के बाद इसका एक सर्टिफिकेट भी सरकार के द्वारा दी जाएगी. जबकि वसुधा वंदना कार्यक्रम में गांव में 75 पौधे लगाकर एक अमृत वाटिका का निर्माण करने की योजना है. इसके लिए पौधा वन्य पर्यावरण मंत्रालय उपलब्ध कराएगा.

"हम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना जानते हैं.गांव-गांव तक हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. तमाम स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के गांव से मिट्टी कलश में जमा कर हमारे कार्यकर्ता दिल्ली तक पहुंचाएंगे." -मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

'भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ होने का ढोंग करती है. जबकि स्वतंत्रता आंदोलन में किस की क्या भूमिका थी. इससे सब वाकिफ हैं. किस ने अंग्रेजों से माफी मांगी और अंग्रेजों के साथ लड़ाई में उनकी क्या भूमिका थी यह सब जानते हैं." -अभिषेक झा, प्रदेश प्रवक्ता, जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.