ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में NRC को मुद्दा बनाएगी BJP! नेता बोले- समय के साथ पूरे देश में होगा लागू - एनडीए गठबंधन

बीजेपी विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि एनआरसी एक राष्ट्रीय मुद्दा है. इसे समय के साथ पूरे देश में लागू किया जायेगा. इससे पहले मंत्री विनोद कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री विधान परिषद के सदस्य प्रोफेसर संजय पासवान भी इसकी मांग उठा चुके हैं.

कटिहार बीजेपी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Sep 8, 2019, 10:19 AM IST

कटिहारः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी पार्टियां सदस्यता अभियान में जुटी हुई हैं. एक तरफ महागठबंधन के तमाम दल सदस्यता अभियान चला रहे हैं. तो वहीं, सदस्यता के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बिहार में जमीनी ताकत बढ़ाने में जुटी है. बीजेपी आगामी चुनाव में एनआरसी को मुद्दा बनाने के मूड में है. बीजेपी विधान पार्षद रजनीश कुमार के मुताबिक समय के अनुसार एनआरसी पूरे देश में लागू की जाएगी.

katihar bjp
बैठक में भाग लेते बीजेपी कार्यकर्ता

जिले में पार्टी की मजबूती के लिए बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी संगठन पर्व के बहाने प्राथमिक और सक्रिय मेम्बरशिप अभियान में जुट गई है. वहीं, आगामी चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरने के लिए चुनावी मुद्दे भी तैयार हैं. बीजेपी बिहार में एनआरसी को मुद्दा बना सकती है. जिले के मंत्री विनोद कुमार के बाद विधान पार्षद रजनीश कुमार ने भी इस तरफ इशारा किया है.

rajnish kumar
विधानपार्षद रजनीश कुमार

असम की तरह अन्य राज्यों में भी एनआरसी
पार्टी जिला स्तरीय संगठन पर्व में विधान पार्षद रजनीश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि एनआरसी एक राष्ट्रीय मुद्दा है. इसे असम की तरह ही अन्य राज्यों में लागू करना है. समय के साथ इस पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी कोटे से पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मंत्री विनोद कुमार ने बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग उठाई है.

vinod kumar
पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मंत्री विनोद कुमार

35-40 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए
मंत्री विनोद कुमार कटिहार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य में 35-40 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. जिनकी संख्या अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में सबसे ज्यादा है. उनके इस मांग का पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रोफेसर संजय पासवान ने भी समर्थन किया था. हालांकि सहयोगी जेडीयू ने इसे नकार दिया.

कटिहार में बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक

बीजेपी मना रही जिला स्तरीय संगठन पर्व
दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित मिरचाईबाड़ी में बीजेपी जिला स्तरीय संगठन पर्व मनाया जा रहा है. जो, सदस्यता अभियान का हिस्सा है. इसमें जिसमे जिला से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं. कटिहार जिला संगठन प्रभारी और विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि पूरे देश में करीब 13 करोड़ कार्यकर्ता थे. इस बार इसमें करीब आठ करोड़ की वृद्धि हुई है. आगामी चुनाव को लेकर पार्टी बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत कर रही है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में मंडल और जिला स्तरीय के पदाधिकारी के साथ-साथ विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद सहित वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

कटिहारः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी पार्टियां सदस्यता अभियान में जुटी हुई हैं. एक तरफ महागठबंधन के तमाम दल सदस्यता अभियान चला रहे हैं. तो वहीं, सदस्यता के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बिहार में जमीनी ताकत बढ़ाने में जुटी है. बीजेपी आगामी चुनाव में एनआरसी को मुद्दा बनाने के मूड में है. बीजेपी विधान पार्षद रजनीश कुमार के मुताबिक समय के अनुसार एनआरसी पूरे देश में लागू की जाएगी.

katihar bjp
बैठक में भाग लेते बीजेपी कार्यकर्ता

जिले में पार्टी की मजबूती के लिए बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी संगठन पर्व के बहाने प्राथमिक और सक्रिय मेम्बरशिप अभियान में जुट गई है. वहीं, आगामी चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरने के लिए चुनावी मुद्दे भी तैयार हैं. बीजेपी बिहार में एनआरसी को मुद्दा बना सकती है. जिले के मंत्री विनोद कुमार के बाद विधान पार्षद रजनीश कुमार ने भी इस तरफ इशारा किया है.

rajnish kumar
विधानपार्षद रजनीश कुमार

असम की तरह अन्य राज्यों में भी एनआरसी
पार्टी जिला स्तरीय संगठन पर्व में विधान पार्षद रजनीश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि एनआरसी एक राष्ट्रीय मुद्दा है. इसे असम की तरह ही अन्य राज्यों में लागू करना है. समय के साथ इस पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी कोटे से पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मंत्री विनोद कुमार ने बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग उठाई है.

vinod kumar
पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मंत्री विनोद कुमार

35-40 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए
मंत्री विनोद कुमार कटिहार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य में 35-40 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. जिनकी संख्या अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में सबसे ज्यादा है. उनके इस मांग का पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रोफेसर संजय पासवान ने भी समर्थन किया था. हालांकि सहयोगी जेडीयू ने इसे नकार दिया.

कटिहार में बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक

बीजेपी मना रही जिला स्तरीय संगठन पर्व
दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित मिरचाईबाड़ी में बीजेपी जिला स्तरीय संगठन पर्व मनाया जा रहा है. जो, सदस्यता अभियान का हिस्सा है. इसमें जिसमे जिला से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं. कटिहार जिला संगठन प्रभारी और विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि पूरे देश में करीब 13 करोड़ कार्यकर्ता थे. इस बार इसमें करीब आठ करोड़ की वृद्धि हुई है. आगामी चुनाव को लेकर पार्टी बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत कर रही है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में मंडल और जिला स्तरीय के पदाधिकारी के साथ-साथ विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद सहित वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

Intro:......बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से जमीनी मजबूती में अपनी ताकत झोंक डाली हैं । बीजेपी संगठन पर्व के बहाने प्राथमिक और सक्रिय मेम्बरशिप अभियान में जुटी हैं ताकि आने वाले चुनाव में मजबूती से चुनाव मैदान में अधिक से अधिक सीटों पार्टी की झोली में जा सकें ....। कटिहार में भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व मनाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया .....।


Body:यह दृश्य कटिहार के मिरचाईबाड़ी इलाके का हैं जहाँ भारतीय जनता पार्टी जिला स्तरीय संगठन पर्व मनाया जा रहा हैं । दरअसल , संगठन पर्व बीजेपी की सदस्यता अभियान का हिस्सा हैं जिसमे जिला से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शिरकत करते हैं और सदस्यता अभियान की समीक्षा होती हैं ....। इस मौके पर कटिहार पहुँचे कटिहार जिले के संगठन प्रभारी और विधानपार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का अखिल भारतीय स्तर पर सदस्यता अभियान चल रहा हैं । अब तक बीजेपी की सदस्यता करीब तेरह करोड़ के आसपास थी लेकिन इस बार इसमें करीब आठ करोड़ की वृद्धि हुई हैं । सदस्यता के बाद हर तीन वर्ष में संगठन का चुनाव करते हैं । भाजपा एक लोकतांत्रिक कार्यकर्ता बेस्ड पार्टी हैं इसलिये हम इसका चुनाव भी करते हैं । हमारी सबसे प्राथमिक इकाई बूथ हैं और बूथ से लेकर जिला , प्रदेश स्तर के चुनाव को आयाम देंगें और इसके लिये कटिहार में संगठन पर्व मनाया जा रहा हैं .....। उन्होंने बताया कि इस बैठक में मंडलस्तरीय , जिला स्तरीय के पदाधिकारी के अलावा जिले के विधायक , विधानपार्षद , पूर्व साँसद के अलावा वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि संगठन को एक लोकतांत्रिक तरीके से , पारदर्शी मजबूत करने के लिये भारतीय जनता पार्टी वैचारिक रूप से समृद्ध करने के लिये इसकी जो चुनाव प्रक्रिया हैं , हम बूथ से लेकर जिला तक करेगें
.....।


Conclusion:बीजेपी नेता और विधानपार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि एनआरसी एक राष्ट्रीय मुद्दा हैं और इसपर असम में जो काम हुआ हैं , इसको अन्य राज्यों में लागू करना हैं और समय के साथ इसपर विचार किया जायेगा .....।
Last Updated : Sep 8, 2019, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.