पटनाः बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एनडीए को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जातीय जनगणना पर बीजेपी फेल है और महागठबंधन की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि जब से महागठबंधन की नींव पड़ी है, यह सोचकर ही महागठबंधन बना है कि 2024 और 25 में बीजेपी का सूपड़ा साफ करना है.
ये भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav: 'हम पुल बना रहे, BJP वाले इसे गिरा रहे हैं'.. Twitter पर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगे तेजप्रताप
मंत्री तेजप्रताप का बीजेपी पर हमला: तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमसे बड़ा कोई बाबा नहीं है हम रोज पूजा-पाठ करते हैं. हम भविष्यवाणी करते हैं कि 2024 और 25 में इनका पूरा सुपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह जी नरेंद्र मोदी जी 2024, 2025 के लिए मेरा भविष्यवाणी है कि उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा. यानी की तेज प्रताप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी अब महागठबंधन की कुर्सी हो जाएगी.
'अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी 2024, 2025 में आपके लिए मेरा भविष्यवाणी है. आपका सुपड़ा साफ हो जाएगा. आप लोगों ने कोई काम नहीं किया है. इसलिए आप लोगों को सत्ता से जाना पड़ेगा बिहार की सरकार अपने दम पर बिहार में काम कर रही है"- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री
2024 में भाजपा की जीत को लेकर किया कटाक्ष: तेज प्रताप के द्वारा जो बयान दिया गया है इससे साफ होता है कि वर्ष 2024 में भाजपा की जीत को लेकर कटाक्ष किया गया है.बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इसके पहले भी बीजेपी को लेकर कई बार भविष्यवाणी कर चुके हैं. इस बार तो उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा है कि बीजेपी का सुपड़ा अगले चुनावों में साफ होगा.