पटना: उत्तर प्रदेश निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता फागू चौहान बिहार के नए राज्यपाल नियुक्त हुए हैं. इस पर बिहार भाजपा के सदस्यों ने खुशी जताई है. भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने राज्यपाल चुने जाने पर फागू चौहान को बधाई दी है.
बता दें कि फागू चौहान वर्तमान में घोसी से विधायक हैं. फागू चौहान 6 बार विधायक रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. यह एबीसी समुदाय से आते हैं.
'उनके अनुभवों का बिहार में मिलेगा लाभ'
भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि फागू चौहान के अनुभव का लाभ बिहार को मिलेगा. भाजपा को उम्मीद है कि शिक्षा जगत को फागू चौहान नए ऊचांइयों पर ले जायेंगे. राज्यपाल के रूप में बिहार में इनकी नियुक्ति का हम स्वागत करते हैं.
फागू चौहान के बारे में जानकारियां:
- फागू चौहान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
- भाजपा और बसपा के नेता रह चुके है फागू चौहान.
- यूपी में मंत्री भी रह चुके हैं नए राज्यपाल.
- 1985 में पहली बार बने थे विधायक.
- 71 वर्षीय फागू चौहान आजमगढ़ के निवासी हैं