ETV Bharat / state

Hari Sahni attack on Mukesh Sahni : 'जब वक्त मिला था तब नहीं याद आया निषाद आरक्षण, अब मचा रहे हैं हल्ला' - हरि सहनी का मुकेश सहनी पर हमला

मसौढ़ी में भाजपा ने वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. वोटर चेतना जागरूकता अभियान में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, सांसद रामकृपाल यादव समेत भाजपा के कई मंडलों के अध्यक्ष शामिल रहे. कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम को जोड़ने पर काम करने को कहा गया.

Bihar poltics
Bihar poltics
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 7:50 PM IST

हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद.

पटना: बिहार में बीजेपी विधानसभा स्तर पर वोटर चेतना जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत भाजपा के कई दिग्गज मसौढ़ी पहुंचे. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने मुकेश सहनी के निषाद आरक्षण अभियान पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब मुकेश सहने मंत्री थे तब उन्हें निषाद आरक्षण की याद नहीं आयी थी. आरोप लगाया कि निषादों का सभी जलाशयों पर अधिकार था, उसको हटा दिया. आज वह निषाद आरक्षण पर हो हल्ला मचा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: VIP पार्टी ने गांव में चलाया निषाद आरक्षण संकल्प अभियान, हाथों में गंगाजल लेकर दिलाया संकल्प

मोदी की सुनामी में विपक्षी नेता उड़ जाएंगेः वोटर जागरूकता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए सभी मंडल, मोर्चा, कोषांग, सेल के साथियों को कहा कि आप अपने-अपने विधानसभा स्तर पर एक-एक घर पर जाकर सभी मतदाताओं के छूटे हुए नाम को जुड़वाएं. इसके साथ ही मतदान केंद्र में जो समस्या है उसका निदान करें. इसके अलावा उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में कहा कि मोदी की सुनामी में विपक्षी नेता उड़ जाएंगे.

"जनता अब जाग चुकी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस एक ही सपना है राष्ट्र सेवा. इसके अलावा कोई स्वार्थ सिद्ध नहीं है. इंडिया गठबंधन में हर नेता अपने-अपने स्वार्थ सिद्ध पूरा करने के लिए भरे पड़े हैं."- हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनाः पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उस पार्टी में सोने का चम्मच लेकर लोग बैठे हुए हैं. बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां पर चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन रहा है. दूध बेचने वाला सांसद बन रहा है और सहनी का बेटा बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बना रहे हैं. यह जाति का नहीं जमात की पार्टी है. वोटर चेतना जागरूकता अभियान में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, सांसद रामकृपाल यादव समेत भाजपा के कई मंडलों के अध्यक्ष शामिल रहे.

हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद.

पटना: बिहार में बीजेपी विधानसभा स्तर पर वोटर चेतना जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत भाजपा के कई दिग्गज मसौढ़ी पहुंचे. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने मुकेश सहनी के निषाद आरक्षण अभियान पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब मुकेश सहने मंत्री थे तब उन्हें निषाद आरक्षण की याद नहीं आयी थी. आरोप लगाया कि निषादों का सभी जलाशयों पर अधिकार था, उसको हटा दिया. आज वह निषाद आरक्षण पर हो हल्ला मचा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: VIP पार्टी ने गांव में चलाया निषाद आरक्षण संकल्प अभियान, हाथों में गंगाजल लेकर दिलाया संकल्प

मोदी की सुनामी में विपक्षी नेता उड़ जाएंगेः वोटर जागरूकता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए सभी मंडल, मोर्चा, कोषांग, सेल के साथियों को कहा कि आप अपने-अपने विधानसभा स्तर पर एक-एक घर पर जाकर सभी मतदाताओं के छूटे हुए नाम को जुड़वाएं. इसके साथ ही मतदान केंद्र में जो समस्या है उसका निदान करें. इसके अलावा उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में कहा कि मोदी की सुनामी में विपक्षी नेता उड़ जाएंगे.

"जनता अब जाग चुकी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस एक ही सपना है राष्ट्र सेवा. इसके अलावा कोई स्वार्थ सिद्ध नहीं है. इंडिया गठबंधन में हर नेता अपने-अपने स्वार्थ सिद्ध पूरा करने के लिए भरे पड़े हैं."- हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनाः पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उस पार्टी में सोने का चम्मच लेकर लोग बैठे हुए हैं. बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां पर चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन रहा है. दूध बेचने वाला सांसद बन रहा है और सहनी का बेटा बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बना रहे हैं. यह जाति का नहीं जमात की पार्टी है. वोटर चेतना जागरूकता अभियान में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, सांसद रामकृपाल यादव समेत भाजपा के कई मंडलों के अध्यक्ष शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.