पटनाः बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शनिवार को टिफिन बैठक की गयी. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा और संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया भी बैठक में शामिल हुए. बैठक का आयोजन महिला मोर्चा के द्वारा किया गया था. तमाम महिला पदाधिकारियों ने अपने घर से नाश्ता बनाकर लायी थी. इसलिये नाश्ते में अलग-अलग ढेर सारा वैरायटी था.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest : '10 लाख नौकरी का क्या हुआ?'.. BJP बोली- '13 जुलाई को विधानसभा मार्च'
"आत्मनिर्भर भाजपा है. सभी बहनें अपना खाना लेकर आईं हैं. हमलोग भी अपना खाना शेयर कर खा रहे हैं. टिफिन बैठक के जरिए स्वास्थ्य और सियासत दोनों का ख्याल रखा जा सकेगा. एक साथ कार्यकर्ता और नेता मिल बैठकर खाएंगे तो आपसी प्रेम और सद्भाव भी बढ़ेगा."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष
कार्यकर्ताओं के बीच प्रेम बढ़ेगाः एक महिला नेत्री ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरीय नेताओं के साथ बैठकर खाएंगे तो अच्छा लगेगा. महिला नेत्री ने बताया कि नाश्ते में बिहार के तमाम व्यंजन मौजूद हैं. एक अन्य भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री ने बताया कि यहां पर सभी लोग बैठक कर रहे हैं. सभी लोग अपनी-अपनी टिफिन लेकर आये हैं. विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा है कि टिफिन बैठक के जरिए हम लोगों ने नई पहल की है. कार्यकर्ताओं के बीच प्रेम बढ़ेगा और स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
क्या है टिफिन बैठकः बीजेपी ने देश भर में टिफिन बैठक शुरू की है. इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं एक साथ बैठ कर लंच करेंगे. इसमें घर से खाना लाया जाएगा. जैसे दफ्तरों में या स्कूलों में लोग खाना लेकर पहुंचते हैं. टिफिन मीटिंग के जरिए पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे रही है कि बीजेपी में नेता और कार्यकर्ता के बीच कोई फर्क नहीं है. टिफिन बैठक में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों सहित अलग अलग मसलों पर चर्चा होगी.