ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग पर बवाल: BJP बोली- 'गुंडों के हवाले बिहार' - etv bharat news

पटना (patna crime news) के करबिगहिया में हुई हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्ह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए गुंडों के हवाले बिहार को कर दिया गया है. दुकान में खुलेआम घुसकर अपराधी गोली मार रहे है, यही जनता राज और सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह बैठे है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दिनदहाड़े फायरिंग पर बवाल
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग पर बवाल
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 11:16 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को दो कारोबारियों के झगड़े में दिनदहाड़े गोलीबारी (firing in patna) हुई. इसमें एक की मौत हो गई. वारदात के बाद इलाके में बवाल मच गया. इस घटना के बाद एक बार फिर बिहार में अपराध को लेकर सवाल उठने लगे है. घटना के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने घटनास्थल का दौरा किया और नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या

'सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह बैठे है': नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन गए हैं. उन्होंने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है और चुपचाप बैठे हैं. राज्य में अपराध के मामले चरम पर हैं और हत्याएं नियमित हैं. कुर्सी के लिए बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया गया है. बिहार में दिनदहाड़े दुकान में घुस कर अपराधी गोली मार रहे है और सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह बैठे है.

''लोग दिन के उजाले में हत्या कर रहे हैं. मैं आज आरा से लौट रहा हूं, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और अब यह घटना पटना में हुई है. कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है. यहां के अधिकारी खामोश और बेअसर हैं.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटना रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग, व्यापारी की मौत : अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पटना जंक्शन से सटे करबिगहिया थोक बाजार में शुक्रवार की दोपहर एक दुकान पर दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी जिससे एक व्यापारी की मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने दोनों शूटरों को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. मृतक की पहचान जक्कनपुर के किराना व्यापारी राहुल कुमार के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अपनी दुकान के रास्ते में था तब उसे सीने में गोली लगी, पीड़ित को राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो बाइक सवार हमलावर ने की फायरिंग: एक स्थानीय व्यापारी जो एक चश्मदीद था, उन्होंने बताया कि, दो बाइक सवार हमलावर एक बिस्कुट थोक व्यापारी की दुकान पर आए और गोलीबारी शुरू कर दी. राहुल कुमार इसकी चपेट में आ गया. चूंकि इलाका अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, इसलिए हमने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे. स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और उनकी बाइक को भी आग लगा दी. जक्कनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई.

व्यापारियों के विवाद के बाद बढ़ा मामला: स्थानीय व्यापारियों ने दावा किया कि एक वैन बिस्किट एजेंसी के बाहर खड़ी थी और उसके चालक का एजेंसी के मालिक बंटी कुमार से विवाद हो गया था. व्यापारियों ने इसी विवाद में शूटरों को बुलाने का भी आरोप लगाया. एक अन्य व्यापारी ने कहा- इस बाजार में छह महीने पहले फायरिंग हुई थी और आज फिर से हुई है. हमने बार-बार स्थानीय पुलिस से गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया है लेकिन वे इसके प्रति गंभीर नहीं हैं. व्यापारी डरे हुए हैं और वे बिहार से पलायन के बारे में सोच रहे हैं. हमने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.

फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार: आक्रोशित व्यापारियों ने व्यस्त चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को भी जाम कर दिया, जिससे आसपास की सड़कों पर भारी जाम लग गया. पटना पुलिस ने इस घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, लेकिन उनके नाम और वास्तविक मकसद का खुलासा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, ससुरालवालों पर कत्ल का इल्जाम

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को दो कारोबारियों के झगड़े में दिनदहाड़े गोलीबारी (firing in patna) हुई. इसमें एक की मौत हो गई. वारदात के बाद इलाके में बवाल मच गया. इस घटना के बाद एक बार फिर बिहार में अपराध को लेकर सवाल उठने लगे है. घटना के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने घटनास्थल का दौरा किया और नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Murder In Patna: पटना के फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या

'सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह बैठे है': नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन गए हैं. उन्होंने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है और चुपचाप बैठे हैं. राज्य में अपराध के मामले चरम पर हैं और हत्याएं नियमित हैं. कुर्सी के लिए बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया गया है. बिहार में दिनदहाड़े दुकान में घुस कर अपराधी गोली मार रहे है और सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह बैठे है.

''लोग दिन के उजाले में हत्या कर रहे हैं. मैं आज आरा से लौट रहा हूं, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यापारी की दुकान में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और अब यह घटना पटना में हुई है. कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में है. यहां के अधिकारी खामोश और बेअसर हैं.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटना रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग, व्यापारी की मौत : अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पटना जंक्शन से सटे करबिगहिया थोक बाजार में शुक्रवार की दोपहर एक दुकान पर दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी जिससे एक व्यापारी की मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने दोनों शूटरों को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. मृतक की पहचान जक्कनपुर के किराना व्यापारी राहुल कुमार के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अपनी दुकान के रास्ते में था तब उसे सीने में गोली लगी, पीड़ित को राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो बाइक सवार हमलावर ने की फायरिंग: एक स्थानीय व्यापारी जो एक चश्मदीद था, उन्होंने बताया कि, दो बाइक सवार हमलावर एक बिस्कुट थोक व्यापारी की दुकान पर आए और गोलीबारी शुरू कर दी. राहुल कुमार इसकी चपेट में आ गया. चूंकि इलाका अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, इसलिए हमने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे. स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और उनकी बाइक को भी आग लगा दी. जक्कनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई.

व्यापारियों के विवाद के बाद बढ़ा मामला: स्थानीय व्यापारियों ने दावा किया कि एक वैन बिस्किट एजेंसी के बाहर खड़ी थी और उसके चालक का एजेंसी के मालिक बंटी कुमार से विवाद हो गया था. व्यापारियों ने इसी विवाद में शूटरों को बुलाने का भी आरोप लगाया. एक अन्य व्यापारी ने कहा- इस बाजार में छह महीने पहले फायरिंग हुई थी और आज फिर से हुई है. हमने बार-बार स्थानीय पुलिस से गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया है लेकिन वे इसके प्रति गंभीर नहीं हैं. व्यापारी डरे हुए हैं और वे बिहार से पलायन के बारे में सोच रहे हैं. हमने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.

फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार: आक्रोशित व्यापारियों ने व्यस्त चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को भी जाम कर दिया, जिससे आसपास की सड़कों पर भारी जाम लग गया. पटना पुलिस ने इस घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, लेकिन उनके नाम और वास्तविक मकसद का खुलासा नहीं किया.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, ससुरालवालों पर कत्ल का इल्जाम

Last Updated : Nov 19, 2022, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.