पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. आयोग ने 1 हजार वोटर पर एक बूथ बनाने का फैसला लिया गया है. मतदाताओं के हितों को देखते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला पार्टी की ओर से आयोग को कहा गया कि नए बूथ बनाए जाने के क्रम में कुछ चीजों का ख्याल रखा जाए. ताकि मतदांता वोट देने से वंचित ना रहे. बीजेपी के कार्यकर्ता ने कहा कि बूथ पर यह बात ध्यान देना होगा कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग ना हो जाएं.