पटनाः बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे के सीएम नीतीश कुमार को टारगेट कर किए गए ट्वीट से बिहार की राजनीति गरमा गई है. अब बीजेपी ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. पार्टी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा कि यह एमएलसी का व्यक्तिगत बयान हो सकता है. उससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. इस तरह का बयान ठीक नहीं है. यदि कोई व्यक्तिगत नाराजगी हो तो पार्टी फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए. पूरे मामले को प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव जरूर देखेंगे.
ये भी पढ़ेंः टुन्ना पांडेय के ट्वीट पर कुशवाहा का BJP से तीखा सवाल, अगर ऐसा बयान JDU ने आपके लिए दिया होता तो अबतक…
बता दें कि बीजेपी एमएलसी टुना जी पांडे ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि ''मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था, लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.''
उपेंद्र कुशवाहा ने जताई नाराजगी
जिसके बाद जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि ''संजय जायसवाल... यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!''
-
यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, @sanjayjaiswalMP जी।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!https://t.co/Fa4fHnx7SG @abpbihar https://t.co/rXNmyELUWo
">यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, @sanjayjaiswalMP जी।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 2, 2021
ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!https://t.co/Fa4fHnx7SG @abpbihar https://t.co/rXNmyELUWoयह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, @sanjayjaiswalMP जी।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 2, 2021
ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........!https://t.co/Fa4fHnx7SG @abpbihar https://t.co/rXNmyELUWo
बीजेपी एमएलसी पहले भी रहे हमलावर
गौरतलब है कि बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडे ने इससे पहले शहाबुद्दीन के पुराने बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ''मोहम्मद शहाबुद्दीन को सच बोलने की सजा मिली है. उन्होंने भागलपुर जेल से सिवान आने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. यही सच बोलने की उन्हें सजा मिली. नीतीश कुमार एक बार दूसरी नंबर की पार्टी, तो एक बार तीसरी नंबर की पार्टी होने के बाद मुख्यमंत्री बने. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. ये बात सच है.''