ETV Bharat / state

'जब शहाबुद्दीन पकड़े गये तो अनंत सिंह भला कैसे बचेंगे, जल्द होंगे गिरफ्तार' - mokamah news

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि विधायक के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद मिलना ही दर्शाता है कि वह अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी. भले ही वह फरार हो गए हो. लेकिन, पुलिस भी तलाश में जुटी है.

बीजेपी प्रवक्ता
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 4:42 PM IST

पटना: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार है. कितना भी बड़ा आदमी हो गुनाह करने पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्रकार हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन को जेल जाना पड़ी. ठीक उसी प्रकार अनंत सिंह पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

'पकड़े जाएंगे अनंत सिंह'
निखिल आनंद ने कहा कि विधायक के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होना ही दर्शाता है कि वह अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी. भले ही वह फरार हो गए हों. लेकिन, पुलिस भी तलाश में जुटी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

'बीजेपी किसी को फंसाती नहीं'
निखिल आनंद ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बीजेपी किसी को फंसाने का काम नहीं करती है और न ही किसी को बचाती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनंत सिंह पर कार्रवाई हो रही है. उससे साफ लगता है कि उनका बचना अब मुश्किल है. लेकिन, अगर अनंत सिंह बेगुनाह हैं तो वह कोर्ट जाकर अपनी बेगुनाही का सबूत दे सकते हैं.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक के पैतृक गांव नदवां में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 1 AK-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की थी. छापेमारी के बाद पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक AK-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.' अनंत सिंह पर बाढ़ थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज हुआ है.

पटना: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने मोकामा विधायक अनंत सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार है. कितना भी बड़ा आदमी हो गुनाह करने पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्रकार हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन को जेल जाना पड़ी. ठीक उसी प्रकार अनंत सिंह पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

'पकड़े जाएंगे अनंत सिंह'
निखिल आनंद ने कहा कि विधायक के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होना ही दर्शाता है कि वह अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी. भले ही वह फरार हो गए हों. लेकिन, पुलिस भी तलाश में जुटी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

'बीजेपी किसी को फंसाती नहीं'
निखिल आनंद ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बीजेपी किसी को फंसाने का काम नहीं करती है और न ही किसी को बचाती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनंत सिंह पर कार्रवाई हो रही है. उससे साफ लगता है कि उनका बचना अब मुश्किल है. लेकिन, अगर अनंत सिंह बेगुनाह हैं तो वह कोर्ट जाकर अपनी बेगुनाही का सबूत दे सकते हैं.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक के पैतृक गांव नदवां में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 1 AK-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की थी. छापेमारी के बाद पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक AK-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.' अनंत सिंह पर बाढ़ थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज हुआ है.

Intro:एंकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार है और कहीं भी कोई बड़ा आदमी क्यों ना हो अगर गड़बड़ी करेगा निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सहाबुद्दीन पर जिस तरह पत्रकार हत्याकांड में कार्रवाई हुई जिस तरह नवादा के राजबल्लभ यादव पर नाबालिग के बलात्कार को लेकर कार्रवाई हुई यही सुशासन है निश्चित तौर पर चाहे वह विधायक हो चाहे वह मंत्री ही क्यों न हो लेकिन वह अगर गलत करेंगे तो सरकार कार्रवाई करेगी


Body:उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव में उनके घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं निश्चित तौर पर इससे यह साबित होता है कि वह अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई थी भले ही वह फरार हो गए हो लेकिन वह कब तक फरार चलेंगे उन्हें बिहार पुलिस निश्चित तौर पर गिरफ्तार करेगी


Conclusion:उन्होंने साफ-साफ कहा कि कानून अपना काम कर रहा है हमारी सरकार न किसी को फंसाती है ना किसी को बचाती है और अनंत सिंह पर भी कार्रवाई हो रही है वह कानून के हिसाब से बचकर कहीं नहीं भाग सकते हैं अगर वह बेगुनाह हैं तो अपनी बेगुनाही का सबूत न्यायालय में जाकर दे सकते हैं लेकिन फिलहाल जिस तरह कार्रवाई हो रही है निश्चित तौर पर उनकी गिरफ्तारी तय है उन्हें फरार होने से कुछ नहीं होगा वह फरार होकर कहां जाएंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.