पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद बीजेपी और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एयरपोर्ट को लेकर अमित शाह के बयान को जदयू नेताओं ने जिस तरीके से पेश किया उसे लेकर भाजपा खेमे में नाराजगी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल एयरपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार ने सदन में गलत बयानी किया और 4 बार जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव भेजे जाने के बावजूद विधानसभा में मुख्यमंत्री ने झूठ बोला.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'
संजय जायसवाल का नीतीश पर हमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि 'ललन जी जहां चाहेंगे, वहां गृह मंत्री अमीत शाह जायेंगे. यहां तक कि नालंदा भी आयेंगे.' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से एक आग्रह है कि वे कोई ऐसी योजना का नाम बताये, जिसमें राज्य सरकार अपने पैसे से 10 हजार करोड़ की योजना पूरी की हो.
जनता दरबार का उठाए सवाल: नीतीश कुमार के जनता दरबार पर सवाल उठाते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि यह सब नाटक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रायोजित जनता दरबार के बाहर फरियादियों से मिले, जिन्हें जनता दरबार में नहीं जा पाते है. एथेनॉल प्लांट लगाने का मुख्य लाभ किसानों को मिलेगा. यह एथेनॉल उद्योग भाजपा कोटे के उद्योग मंत्री के चलते लग रहा है. बिहार सरकार केन्द्र सरकार के पैसे की योजना को अपनी योजना बताती है.
"रक्सौल एयरपोर्ट के लिए नीतीश जी जमीन उपलब्ध नहीं करा रही हैं. नीतीश जी विधानसभा में झूठ बोले थे. बिहार सरकार पूर्णिया में जमीन उपलब्ध नहीं उपलब्ध करा पा रही है, तब भी पूर्णिया एयरपोर्ट का दो स्ट्रीप बनकर तैयार हो गया है. जिन्हें जनता ने रिजेक्ट कर दिया है, हरियाणा की रैली में शामिल हुए हैं नीतीश कुमार. तेजस्वी-नीतीश जी की दिल्ली में कोई जान पहचान नहीं है, तभी तो लालू यादव को साथ लेकर सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
ये भी पढ़ें- बोले सुशील मोदी- 'फतेहाबाद की रैली फ्लॉप, 5 पार्टी आए एक साथ, '43 MLA' वाले PM बनेंगे'